ETV Bharat / state

ट्रेन को युवकों ने समझ लिया डांस बार, म्यूजिक लगाकर फूहड़ता करते दिखे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 1:19 PM IST

Satna Jaitwara railway station dance video : बता दें कि ट्रेन में म्यूजिक बजाकर डांस करना रेल नियमों का उल्लंघन है. आरपीएफ ने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

Satna Jaitwara railway station dance video
ट्रेन को युवकों ने समझ लिया डांस बार

ट्रेन को युवकों ने समझ लिया डांस बार

सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं,जिसमे कुछ युवक प्लेटफार्म पर खड़ी हुई ट्रेन में फूहड़ता करते नजर आ रहे हैं. युवक मेमू ट्रेन में म्यूजिक बजाकर ऐसे डांस करते हैं जैसे ट्रेन नहीं डांस बार हो. बता दें कि ट्रेन में म्यूजिक बजाकर डांस करना रेल नियमों का उल्लंघन है. आरपीएफ ने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो सतना जिले के जैतवारा स्टेशन के बताए जा रहे हैं. जिस ट्रेन में युवक तेज गाने बजाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, वो सतना से मानिकपुर की और जाने वाली ट्रेन है. ट्रेन जैसे ही सतना जिले के जैतवारा स्टेशन पर रुकती है. तेज आवाज में फिल्मी गीत सुनकर यात्री हैरत में पड़ जाते हैं. गौरतलब है कि इसके पहले भी एक युवक-युवती रेलवे सटेशन के बोर्ड के साथ डांस करते हुए रील बना रहे थे, जिसके बाद आरपीएफ ने उनपर कार्रवाई की थी.

Read more-

सतना लोकसभा सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा पर विश्वास, कांग्रेस ने दो बार के विधायक को बनाया प्रत्याशी

DJ ने बनाया भाई को हत्यारा, कुल्हाड़ी से की बड़े भाई की हत्या, मातम में बदली खुशियां

रील्स बनाने का चक्कर कहीं भारी न पड़ जाए

इंस्टाग्राम पर रील बनाकर शेयर करने का बुखार लोगों पर इस कदर चढ़ा है कि लोगों ने सड़क, रेलवे स्टेशन, ट्रेन या मेट्रो ट्रेन कुछ भी नहीं छोड़ा. वहीं कुछ युवा रील्स बनाने के चक्कर में फूहड़ता पर उतर आते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.