ETV Bharat / state

बाड़मेर में सर्वसमाज ने निकाला शांति मार्च, युवाओं से अपील- चुनाव आते जाते रहेंगे, इसके चक्कर में आपसी भाईचार खत्म नहीं करें - peace march in barmer

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 6:10 PM IST

Updated : May 3, 2024, 6:31 PM IST

District Collector, Superintendent of Police and people from all sections of society present after the peace march in Barmer.
बाड़मेर में शांति मार्च के बाद मौजूद जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व सर्व समाज के लोग (photo etv bharat barmer)

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई और शांति मार्च निकाला गया. इसका उदृेश्य चुनाव के दौरान समाज में उपजी वैमनस्यता को खत्म कर भाईचारा बनाए रखना था. बैठक में सभी ने चुनाव के चक्कर में आपसी संबंध खत्म नहीं करने की अपील की.

बाड़मेर में सर्वसमाज ने निकाला शांति मार्च (video etv bharat barmer)

बाड़मेर. जिले में भाईचारा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन व पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ सर्व समाज के लोगों ने शहर में शांति मार्च निकाला. इससे पहले जिला कलक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद सर्व समाज के लोगों ने युवकों से अपील की कि चुनाव आते जाते रहेंगे, इनके चक्कर में आपसी भाईचारा खत्म नहीं करें. लोकसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर में हुई घटनाओं के बाद उत्पन्न स्थितियों के मदृेनजर यह पहल की गई. बैठक में सर्व समाज के लोगों ने शांति की अपील की. इसके बाद जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ सर्व समाज के लोगों ने शांति मार्च निकाला.

थार की परंपरा को निभाने का संकल्प: जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि सर्व समाज की बैठक में सभी ने अपनी बात रखी और सुझाव दिए. इसके बाद में एक सार्वजनिक अपील सब की ओर से जारी की गई. इसमें कहा गया कि कोई भी व्यक्ति गलत काम न करें या सोशल मीडिया पर कोई गलत कमेंट करें तो उस पर कार्रवाई हो. किसी भी प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की जातिगत टिप्पणी नहीं करें. सर्वसमाज के लोगों ने संकल्प लिया कि वे थार की परंपरा को निभाए रखेंगे.

पढ़ें: जोधपुुर : आने वाले त्योहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर...पुलिस कमिश्नर ने ली शांति समिति की बैठक

सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी, 30 लोगों पर कार्रवाई : जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि बैठक में सभी लोगों ने सर्वसम्मति से भाईचारा बनाने रखने पर जोर दिया. उन्होंने युवाओं से अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भी अनर्गल टिप्पणी नहीं करें. यदि टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. अब तक सोशल मीडिया पर 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. एसपी ने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार, पूर्व विधायक अमीन खान आदि को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

चुनाव में रिश्ते खराब नहीं करें: जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव समाप्त हो गए हैं. चुनाव की वजह से आपसी रिश्तों को खराब नहीं करें. चुनाव आते-जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द्र बनाए रखें. एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि सब आपस में मिलजुलकर और भाईचारे के साथ रहें. सभी समाज को साथ रहना है और भविष्य कोई अप्रिय घटना ना हो, सब शान्ति से मिलकर रहे. समाजसेवी रामसिंह बोथिया ने कहा कि हम सबने शांति मार्च निकाला है. युवाओं तक यह संदेश पहुंचना चाहते हैं कि यह चुनाव आते और जाते रहेंगे. इसके लिए कोई अपना आपसी भाईचारा और प्रेम खत्म नहीं करें.

Last Updated :May 3, 2024, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.