ETV Bharat / state

'अंकल मेरे लिए भी आकर थोड़ा रोड शो कर दीजिए', रोहिणी की PM से अपील- BJP नेताओं ने मुझे 'आदर्श बेटी' बोला था - Rohini Acharya

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 8:39 AM IST

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से ठीक पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम से उनके पक्ष में भी प्रचार करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि वह भी एक बेटी हैं, लिहाजा उनके लिए सारण में आकर रोड शो करें. रोहिणी ने चाय पर चर्चा के लिए भी न्यौता दिया है.

Rohini Acharya
रोहिणी आचार्य (ETV Bharat)

छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार बिहार में रोड शो करेंगे. वह शाम को पटना में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. इसके जरिए पीएम पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. वह 13 मई को सारण भी जाएंगे. जहां राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट मांगेंगे. वहीं, पीएम के आगमन से ठीक पहले आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने उनसे अपील की है कि उनके लिए भी आकर रोड शो करें.

'मेरे लिए भी रोड शो कर दीजिए पीएम': आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से कैंडिडेट रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि उनके पक्ष में भी आकर प्रचार कर दीजिए, क्योंकि मैं भी एक बेटी हूं. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे पिता को किडनी डोनेट करने के बाद बीजेपी के नेताओं ने भी उसे 'आदर्श बेटी' बताया था. रोहिणी ने कहा, 'अंकल, मेरे लिए भी आकर थोड़ा रोड शो कर दीजिए.'

"अंकल मेरे लिए भी आकर थोड़ा रोड शो कर लिया कीजिए. मैं तो आपको चाय पर चर्चा लिए न्यौता दे रही हूं. मैं भी एक बेटी हूं. उन्हें मेरे लिए भी एक रोड शो करना चाहिए. आपकी ही पार्टी के लोगों ने कहा था कि रोहिणी आचार्य आदर्श बेटी है. झारखंड के निशिकांत दूबे ने कहा था कि भगवान रोहिणी आचार्य जैसी आदर्श बेटी दे, मैं तो अपने भगवान से लड़ता हूं कि मुझे रोहिणी जैसी बेटी क्यों नहीं दिया."- रोहिणी आचार्य, आरजेडी कैंडिडेट, सारण लोकसभा सीट

रूडी पर बोला जोरदार हमला: इस दौरान रोहिणी आचार्य ने बीजेपी कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपलोग बेटा (रूडी) को तो देख लिए. पिछले 10 साल में उन्होंने क्या किया? केंद्रीय मंत्री के पद से उन्हें क्यों हटाया गया? जरा यह भी बताकर जाएं. रोहिणी ने सारण में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि बेटा को देख लिया, अब इस बेटी को मौका दें.

ये भी पढे़ं:

आज पटना में पहली बार रोड शो करेंगे PM मोदी, जानें क्या है रूट चार्ट - PM Modi Patna Road Show

सारण के रण में NDA और INDIA के प्रत्याशी पीछे छूटे, लड़ाई मोदी Vs लालू हो गई? - Lok Sabha Election 2024

साख की लड़ाई! रोहिणी के सहारे छपरा के 'आचार्य' बनना चाहते हैं लालू, रूडी और लालू दोनों को यहीं से मिली थी सदन में Entry - Saran Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.