ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा सारण जिला प्रशासन, फ्लैग मार्च से लेकर बूथों के सत्यापन तक का तेजी से हो रहा काम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 6:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सारण जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस बीच शस्त्रों और बूथों के सत्यापन का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं, जिले में वोटरों को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च भी आयोजित किया जा रहा है.

छपरा: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सारण जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तैयारियों में तेजी से जुट गया है. इस कार्रवाई में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं. जिले के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ताकि लोगों में भय मुक्त वातावरण बने और वे खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.

विभिन्न मतदान बूथों का किया निरीक्षण: इसके साथ ही जिले के लोगों के हथियार और उनके लाइसेंस का सत्यापन भी किया जा रहा है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संयुक्त रूप से आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत जिला के विभिन्न मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि मतदान के समय की जाने वाली मूलभूत व्यवस्थाओं को समय रहते तैयार कर लें, जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो.

Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा सारण जिला प्रशासन

डीएम ने महिलाओं से पूछे सवाल: इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को सदर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने महिलाओं से मतदान को लेकर कई सवाल भी पूछे. उन्होंने सवाल किया कि आप किसके कहने पर अपना मत डालती हैं, वोट देने के लिए साड़ी, कपड़े और उपहार भी मिलते हैं? वोट कहां देना है यह पति या घर के पुरुष बताते हैं? कोई डराता या धमकाता भी है?

हम अपनी मर्जी से वोट देते: इस दौरान महिलाओं ने काफी आत्म विश्वास के साथ जवाब दिया कि हम अपनी मर्जी से वोट देते हैं. हमें कोई प्रभावित या प्रलोभित नहीं करता. हम अपना वोट बेच थोड़ी देंगे. महिलाओं के जवाब से अधिकारी काफी संतुष्ट और प्रसन्न दिखे. उन्होंने बूथ स्थल निरीक्षण के दौरान एक से अधिक बूथ होने पर सभी के पृथक इंट्री और एक्जिट को देखा. मतदाताओं की अलग-अलग पंक्ति लगाने की जगह को चिन्हित करने को कहा.

सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश: निश्चित समय सीमा में बूथ लेखन और साइनेज लगाने और सुनिश्चत न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया. मौके पर मौजूद संबंधित सेक्टर पदाधिकारी से वल्नरेबल मापन, संपर्क हेतु कम्यूनिकेशन प्लान, संबंधित लोगों के विवरण और संपर्क नंबर संधारण के बारे में पूछा. इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोकमान्य उच्च विद्यालय के पांच बूथ, प्राथमिक विद्यालय दहियावां टोला टांडी के चार बूथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मौना रामनगर के चार बूथ, साहु मध्य विद्यालय मुसेहरी, तेनुआ के दो बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़े- Saran News: लोकसभा चुनाव की तैयारी, अधिकारियों ने एम 3 मॉडल के VVPAT का किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.