ETV Bharat / state

संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन, लगाई न्याय की गुहार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 4:05 PM IST

Sandeshkhali victim women protested: दिल्ली के जंतर मंतर पर संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.

संदेशखाली पीड़िताओं ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन
संदेशखाली पीड़िताओं ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन

संदेशखाली पीड़िताओं ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना में पीड़ित महिलाओं ने शनिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोपी टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पोस्टर- बैनर के माध्यम से उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि पश्चिम बंगाल में हालात कैसे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी टीएमसी नेता वहां बीते कई सालों से महिलाओं का यौन शोषण कर रहा था. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं का शोषण और उत्पीड़न आम बात हो गई थी. हम इस मामले में सरकार की तरफ से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं.

इस मौके पर कई बीजेपी नेता पहुंची और वहां मौजूद महिलाओं का समर्थन किया. यहां पहुंची बीजेपी नेता लोपामुद्रा बनर्जी ने कहा कि संदेशखाली इस वक्त अपनी पीड़ा से कराह रहा है. टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके साथियों द्वारा महिलाएं सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुईं. इन पीड़िताओं का आरोप है कि संदेशखाली में वही होता है, जो शाहजहां शेख और उसके साथी चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सुनाई आपबीती, कहा- अब भी कुछ दोषी खुलेआम घूम रहे

वहीं, दिल्ली बीजेपी नेता प्रियल भारद्वाज ने कहा कि बड़ी हैरानी होती है कि पश्चिम बंगल में महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी इन महिलाओं को दिल्ली के जंतर-मंतर पर न्याय मांगने आना पड़ा. महिलाओं का इतना उत्पीड़न होने के बावजूद ममता बनर्जी के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला, क्योंकि उनकी ही पार्टी का नेता यह सब कर रहा है. बता दें, संदेशखाली में हिंसा के बाद आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-संदेशखाली में शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी की रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.