ETV Bharat / state

'जब एक बेटी को सांसद नहीं बना सके तो, दूसरे टूरिस्ट बेटी को लालू ने किया लांच' - Samrat Chaudhary On Lalu Family

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 10:48 PM IST

सुपौल में सम्राट चौधरी
सुपौल में सम्राट चौधरी

Samrat Chaudhary On Lalu Family: बिहार के सुपौल लोकसभा क्षेत्र में आशीर्वाद सभा में डिप्टी सीएम सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को लेकर कहा कि लालू प्रसाद यादव एक बेटी को सांसद नहीं बनाए तो दूसरी बेटी को लॉन्च करने का काम किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सुपौलः बिहार के 40 लोकसभा सीट में एक सुपौल सीट से एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत ने नामांकन किया. मंगलवार को नामांकन के बाद संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता व जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान के संचालन में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधा.

'पानी ढोने वाला बना डिप्टी सीएम': एनडीए के नेताओं ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए एनडीए प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने बाद अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद क्रिकेट के मैदान में पानी ढोने वाले पुत्र को डिप्टी सीएम बनाया. इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप यादव पर भी निशाना साधा.

'तेज प्रताप ने पत्नी पर किया अत्याचार': सम्राट चौधरी ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी पर अत्याचार किया और उसे भी लालू यादव ने मंत्री बनाया. बड़ी बेटी जब लोकसभा सांसद नहीं बन सकी तो उन्हें राज्यसभा भेजवाया. अब दूसरी टूरिस्ट पुत्री को सीधे सिंगापुर से छपरा में उतार दिया है. सोचिए कि छपरा की बेटी को न्याय मिलेगा कि लालू जी की बेटी को न्याय मिलेगा.

'बिहार में एनडीए की लहर': इस दौरान लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर चल रही है. बिहार और देश की जनता ने मन बना लिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था में पहुंच चुकी है. अगले पांच सालों में अर्थव्यवस्था के मामले में भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी.

'मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा': राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सम्राट अशोक की जयंती के शुभ अवसर पर एनडीए प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. जो शुभ संकेत है. कहा कि पीएम मोदी देश की जनता को हर प्रकार की गारंटी दी है. एक समय था, जब जनता से पीएम कोई वादा करते थे तो पीएम के वादे पर उनके साथ वाले लोगों को भी शक होता था. लेकिन आज देश की जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.

आदर्श आचार संहिता का दिखा खौफ: गांधी मैदान में आयोजित एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे कई दिग्गज एनडीए नेता सभा को संबोधित करने से परहेज किया. उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र व मंत्री रत्नेश सादा शामिल थे. कार्यकर्ता इन नेताओं के भाषण सुनने का इंतजार करते रहे. लेकिन मंच से धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर दी गयी. बताया गया कि मैदान का परमिशन दिये जाने का समय अन्य वक्ताओं के भाषण के दौरान ही खत्म हो चुका था. लिहाजा आयोजनकर्ता को यह निर्णय लेना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः लालू यादव ने संविधान को बनाया मुद्दा, क्या 2015 की तरह कामयाब हो पाएगी महागठबंधन? - Politics on Constitution

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.