ETV Bharat / state

PM मोदी से मिलकर पटना लौटे दोनों डिप्टी CM, बोले सम्राट चौधरी- 'जनता के साथ कमिटमेंट को करेंगे पूरा'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 10:18 PM IST

Samrat Chaudhary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा पटना लौट आए हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए पीएम से मार्गदर्शन लिया है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर उन्हें धन्यवाद दिया.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

पटना: बिहार की एनडीए सरकार में सीटों का बंटवारा होने के बाद बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम बने सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सोमवार की शाम दिल्ली से पटना लौट आए. पटना लौटने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया है कि कर्पूरी ठाकुर को उन्होंने भारत रत्न देकर बिहार के पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलित समाज और बिहार के लोगों को गौरवान्वित किया है.

बिहार लौटे डिप्टी सीएम:डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार की सरकार को कैसे चलाना है. 2020 में जो बिहार की जनता से हमारा वादा था, उसे पूरा करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट निर्देश है कि उस समय जो हमलोगों ने रोजगार और विकास का वादा किया था. उसे हर हाल में पूरा करेंगे. 10 लाख रोजगार देने का घोषणा हम लोगों ने किया था. निश्चित तौर पर उसे पर अमल किया जाएगा.

मांझी की नाराजगी के सवाल को किया नजरअंदाज: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के नए सरकार के मुद्दे पर भी बातचीत हुई है. वहीं इस दौरान मांझी द्वारा दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. बता दें कि 28 जनवरी को बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई. इससे पहले जेडीयू नेता नीतीश कुमार राजद के साथ बिहार में सरकार बनाई थी, लेकिन अनबन होने की वजह से उन्होंने राजद का साथ छोड़ अब बीजेपी के साथ नई सरकार का गठन किया है.

"प्रधानमंत्री मोदी को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया है कि कर्पूरी ठाकुर को उन्होंने भारत रत्न देकर बिहार के पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलित समाज और बिहार के लोगों को गौरवान्वित किया है. इसके साथ ही साथ मार्गदर्शन लिया है कि बिहार की सरकार को कैसे चलाना है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पटना से दिल्ली तक कसरत, PM मोदी से मिले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा

'हमारे पास 128 विधायक, हमें उनकी जरूरत नहीं' नवाबों का शहर देखें कांग्रेसी विधायक, बोले सम्राट चौधरी

दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन! अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना, मंत्रि मंडल विस्तार पर केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे चर्चा!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.