ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना, मंत्रि मंडल विस्तार पर केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे चर्चा!

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 8:08 PM IST

सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री
सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री

Cabinet Expansion In Bihar बिहार में 28 जनवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हुआ था. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. उसके बाद से लगातार मंत्रिमंडल के विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर सवाल उठ रहे थे. विभागों का बंटवारा हो गया, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार अभी तक नहीं हुआ है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस पर चर्चा करने दिल्ली रवाना हुए हैं. पढ़ें, विस्तार से.

सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री.

पटनाः बिहार में नवगठित एनडीए सरकार में मंत्रियों के बीच विभागाों का बंटवारा एवं मंत्रिमंडल विस्तार अटका हुआ था. आज शनिवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल के विस्तार पर मुहर नहीं लगी है. इस बीच उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार की शाम दिल्ली रवाना हुए. कयास लगाये जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा होगी.

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चाः बता दें कि दो फरवरी की शाम को खबर आयी थी कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को दिल्ली जाने वाले हैं. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की बात बतायी गयी थी. विभागों का बंटवारा तो हो गया लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. सूत्रों के अनुसार भाजपा के बड़े नेताओं ने सम्राट चौधरी को मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए दिल्ली बुलाया है.

राष्ट्रीय कमेटी तय करेगीः पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी से जब मंत्रिमंडल विस्तार के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी है. एनडीए में सीटों के बंटवारो को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि "गठबंधन में क्या कुछ करना है क्या कुछ होना है, यह सब भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी तय करती है. इन सब बातों की चर्चा राष्ट्रीय कमेटी में करनी है. राष्ट्रीय कमेटी जो तय करेगी उसके हिसाब से ही यह सब होना है. इसलिए इस मुद्दे पर हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं."

आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने पर पीएम को धन्यवाद: सम्राट चौधरी ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने पर नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद दिया. कहा कि राम की लड़ाई जिसने लड़ी थी उस लालकृष्ण आडवाणी को आज भारत रत्न दिया गया है, यह सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की लड़ाई को किसी ने मजबूती से लड़ा तो वह लाल कृष्ण आडवाणी थे. उन्होंने कहा कि उन लोगों के मुंह पर यह बहुत बड़ा तमाचा है जो राम मंदिर निर्माण के विरोधी थे.

इसे भी पढ़ेंः 'मांझी जी हमारे साथ हैं कोई दिक्कत नहीं, मोदी जी का सपना करेंगे पूरा'- विभाग का बंटवारा होने के बाद बोले, प्रेम कुमार

इसे भी पढ़ेंः 'नहीं मिला एक और मंत्री पद तो अन्याय होगा' मंत्रिमंडल विस्तार से पहले जीतन राम मांझी का बड़ा दांव

इसे भी पढ़ेंः शपथ ग्रहण तो हो गया, कैबिनेट का कैसे होगा विस्तार! चुनाव सामने, क्या सभी वर्गों को खुश कर पाएंगे नीतीश?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.