ETV Bharat / state

शराब पीने से रोकने पर साधु की बेरहमी से पिटाई, पैर पकड़कर घसीटा, पुलिस कर रही जांच - Aligarh Saint beating

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 1:28 PM IST

hsd
gfds

अलीगढ़ के गंगीरी में युवक ने साधु की पिटाई कर दी.घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ALIGARH SAINT BEATING

अलीगढ़ : जिले के गंगीरी इलाके में शराब पीने से रोकने पर दो भाइयों ने मिलकर एक साधु को बेरहमी से पीटा. दोनों नशे की हालत में थे. घटना शुक्रवार रात की है. युवकों ने साधु पर लात-घूंसे तो बरसाए साथ ही पैर पकड़कर घसीटा भी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित साधु की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना गंगीरी क्षेत्र में थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई. पीड़ित साधु गजराज सिंह की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वह शुक्रवार की रात एक पेट्रोल पंप पर खड़े थे. इतने में एक युवक ने तेजी से पीछे से आकर हमला कर उन्हें गिरा दिया. इसके बाद पैर से सीने पर लात मारी. इसके बाद कई थप्पड़ जड़े. फिर पैर पकड़कर घसीटा. कुछ देर बाद हाथ में डंडे लेकर पहुंचे दूसरे युवक ने भी बदसलूकी की.

पेट्रोल पंप के सेल्समैन साधू को बचाने के लिए भागे तो दौड़े तो आरोपी भाग निकले. साधु ने आरोप लगाया कि दो भाई गबिस और राजेश नशे की हालत में थे. उन्हें टोकने पर वे आपा खो बैठे. सेल्समैन ने बताया कि मारपीट करने वाला पास के गांव का ही है. वह पंप के बराबर पेंटिंग का काम करता है.

वहीं दबंग की पिटाई से साधु लहुलूहान हो गया. साधु भीख मांगकर गुजारा करता है. वहीं यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. साधु की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर पर गंगीरी थाने में मुकदमा दर्ज किया है. अतरौली के क्षेत्राधिकारी अकमल खान ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना गंगीरी में मुकदमा लिखा गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा में पथराव, काफिले के वाहनों पर हमला

Last Updated :Apr 5, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.