ETV Bharat / state

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को जेल भेजने की साजिश कैसे हुई फेल, डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 10:51 AM IST

MLA Kamleshwar Dodiyar Bail
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को मिली अग्रिम जमानत

MLA Kamleshwar Dodiyar Bail : मध्यप्रदेश के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट से राहत मिल गई है. विधायक को कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी.

विधायक कमलेश्वर डोडियार को जमानत रंगदारी मांगने का मामला

इंदौर। मध्यप्रदेश के चर्चित झोपड़ी वाले विधायक कमलेश डोडियार को एमपी एमएलए कोर्ट ने जमानत देते पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि प्राइवेट डॉक्टर तपन राय ने 23 फरवरी 2024 को विधायक के खिलाफ शिकायत की थी. डॉक्टर ने विधायक डोडियार पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. पुलिस ने आईपीसी की 327 गैर जमानती धारा के साथ मारपीट, गालीगलौज का मामला दर्ज किया था. इसके बाद से विधायक डोडियार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.

कोर्ट की चेतावनी के बाद रतलाम पुलिस ने पेश की केस डायरी

इसके बाद विधायक डोडियार ने एडवोकेट सिद्धार्थ गुप्ता के माध्यम से इंदौर स्थित एमपी एमएलए विशेष न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की. इसके बाद रतलाम पुलिस ने इस केस से जुड़ी डायरी को कोर्ट नहीं भेजने का हरसंभव प्रयास किया. विधायक के अधिवक्ता ने पूरे मामले की सच्चाई से न्यायालय को अवगत कराया. इस मामले में कोर्ट ने पुलिस डायरी नहीं भेजने पर एकतरफा सुनवाई की चेतावनी दी थी. इसलिए 14 मार्च को सुबह पुलिस डायरी कोर्ट भिजवाई गई.

ALSO READ:

रंगदारी की FIR दर्ज होने पर भड़के सैलाना MLA कमलेश्वर डोडियार, "BJP मुझे जेल भेजना चाहती है"

MP के चर्चित झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार होंगे गिरफ्तार, डॉक्टर को धमकाकर मांगे एक करोड़!

कोर्ट में ठोस सबूत नहीं पेश कर सकी रतलाम पुलिस

एडवोकेट सिद्धार्थ गुप्ताकोर्ट ने बताया "रतलाम पुलिस एमपी एमएलए कोर्ट में सबूत प्रस्तुत नहीं कर सकी. कोर्ट में ही यह स्पष्ट हो गया कि विधायक के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाए गए अधिकांश आरोपों के कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं. रतलाम पुलिस ने इसके बावजूद जमानत याचिका पर आपत्ति लेते हुए सुनवाई को अन्य किसी आगामी तारीख तक टालने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन न्यायालय ने रतलाम पुलिस की कारगुजारी को भांपते हुए विधायक कमलेश्वर डोडियार को ₹50 हजार के मुचलके पर अग्रिम जमानत मंजूर कर ली. कोर्ट ने टिप्पणी की कि केवल अपराध का मामला दर्ज करने से कोई अपराधी साबित नहीं हो जाता."

Last Updated :Mar 15, 2024, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.