ETV Bharat / state

दौसा में बोले सचिन पायलट, 'कांग्रेस जोड़ने का तो भाजपा धर्म के नाम पर बांटने का काम करती है' - Sachin Pilot targets BJP in Dausa

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 7:17 PM IST

Sachin Pilot
सचिन पायलट

कांग्रेस नेता और पार्टी के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने मंगलवार को दौसा के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस जोड़ने का और भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है.

दौसा में पायलट ने भाजपा पर लगाए ये आरोप

दौसा. लोकसभा चुनाव को लेकर दौसा में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने दमदार तरीके से दौसा में एंट्री की है. 7 अप्रैल को दौसा के लालसोट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. वहीं ठीक 2 दिन बाद मंगलवार को दौसा के गाजीपुर में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया.

इस दौरान पायलट हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:57 बजे दौसा के गाजीपुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का आह्वान किया. इस दौरान पायलट ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि लोकतंत्र में वोट मांगने का अधिकार सभी को है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि भाजपा से ज्यादा सीट राजस्थान में कांग्रेस के खाते में आएंगी. इस मौके पर दौसा लोकसभा प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा सहित करौली-धौलपुर प्रत्याशी भजनलाल जाटव भी मंच पर मौजूद रहे.

पढ़ें: दौसा में 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री का रोड शो, भाजपा ने तैयारियों को लेकर की बैठक - Lok Sabha Election 2024

ये होना चाहिए भाजपा का टारगेट: वहीं भाजपा द्वारा 400 पार के नारे पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है. लेकिन उनका टारगेट देश से गरीबी मिटाने, युवाओं को रोजगार देने, महिलाओं-माताओं को सुरक्षित रखने का होना चाहिए. भाजपा के पहले के 10 साल के टारगेट तो पूरे हुए नहीं हैं. लेकिन भाजपा नए-नए टारगेट ला रही है.

पढ़ें: दौसा में योगी-मोदी क्या? इंद्र देव भी आ जाएं, तब भी मुरारीलाल चुनाव जीतेंगे-पूर्व मंत्री परसादीलाल मीणा - Dausa Lok Sabha Seat

केंद्र सरकार में बढ़ा अहंकार और घमंड: उन्होंने कहा कि उनकी बात में कहीं कोई दम नहीं है. देश में सुरक्षा एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में डाला जा रहा है. भाजपा विपक्ष के लोगों को हिरासत में ले रही है. अपनी वादों को रखने से लोगों को वंचित रखा जाएगा, तो जनता इसे बर्दास्त नहीं करेगी. मुझे लगता है कि केंद्र सरकार में अहंकार और घमंड बढ़ गया है. इसे दूर करने का एक ही तरीका जनता है. इसे अब देश भी समझ रहा है.

पढ़ें: दौसा में गरजे योगी, कांग्रेस को बताया देश के लिए सबसे बड़ी समस्या, कहा- इनके DNA में है कर्फ्यू - Lok Sabha Elections 2024

धर्म के नाम लोगों को लड़ा रही भाजपा: पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गरीब परिवार को लाख रुपए देना चाहते हैं, एमएसपी लागू कराना चाहते हैं, 30 लाख नौकरी देना चाहते हैं, नरेगा का पेमेंट 400 रुपए करना चाहते हैं. इसमें देश कहां टूट रहा है. हम तो देश को जोड़ने की बात करते हैं. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. पैदल चलकर लोगों को गले लगाते हैं, लोगों के दुख-दर्द बांटते हैं. लोगों को धर्म और मजहब के नाम पर, मंदिर और मस्जिद के नाम पर भाजपा लोगों को लड़ाती है.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत: इस दौरान सचिन पायलट की एक झलक पाने के लिए जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं और पुरुष जनसभा में सचिन पायलट को सुनने के लिए पहुंचे. जिसके चलते भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Last Updated :Apr 9, 2024, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.