ETV Bharat / state

Rural Urban Heritage Festival: चंडीगढ़ में दस दिनों तक जीवंत होंगे लोकरंग, जाने माने कलाकारों की होगी प्रस्तुति

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 2, 2024, 10:26 AM IST

Rural Urban Heritage Festival: चंडीगढ़ में रूरल अर्बन हेरिटेज फेस्टिवल की शुरुआत हो गयी है. फेस्टिवल में भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया जाएगा.

Rural Urban Heritage Festival
Rural Urban Heritage Festival

चंडीगढ़: रोज फेस्टिवल के बाद चंडीगढ़ के लोगों को रूरल अर्बन हेरिटेज फेस्टिवल के जरिए भारत के विभिन्न राज्यों की खासियत से रूबरू होने का मौका मिलेगा. दस दिवसीय फेस्टिवल की शुरुआत एक मार्च से गयी है.

रूरल अर्बन हेरिटेज फेस्टिवल की शुरुआत: एक मार्च से शुरू हुआ रूरल अर्बन हेरिटेज फेस्टिवल भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं विभिन्न कलाओं, व्यंजनों एवं हस्तशिल्प को एक जगह लाकर इन्हें पहचान एवं गौरव दिलाने का एक अनूठा प्रयास है. चंडीगढ़ सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में फेस्ट की शुरुआत हुई. फेस्टिवल के बारे में आयोजक सुनील वर्मा ने बताया कि "फेस्टिवल में 7 देशों और 20 राज्यों के जाने-माने कलाकार लोक नृत्य और लोक संगीत, शिल्प कला और सूफी संगीत आधारित प्रस्तुतियां देंगे. इस दौरान भिन्न भिन्न मूर्तिकला के साथ-साथ शिल्पकला और अन्य कलाओं पर आधारित लाइव वर्कशॉप भी लगाई जाएगी, जिसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी निःशुल्क रहेगी. उन्होंने कहा कि फेस्टिवल का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना, बढ़ावा देना और लोकप्रिय बनाना है." मेले में प्रतिदिन हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है. हर शाम छह बजे से आठ बजे तक लोक प्रदर्शन और रात आठ बजे से दस बजे तक मुख्य कलाकारों का प्रदर्शन होगा. वहीं दिन में साढ़े ग्यारह बजे से दो बजे तक स्थानीय कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा.

दस दिनों में क्या देखने को मिलेगा: आइए एक नजर डालते हैं कि दस दिन के फेस्टिवल में क्या देखने को मिलेगा.

10 दिन में दस आकर्षण
1 मार्च - नियाजी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली का प्रदर्शन हुआ
2 मार्च - हिमाचली फोक डांस, डॉक्टर ममता जोशी का सूफी गायन
3 मार्च - गुलशन टंडन द्वारा शास्त्रीय गायन और गजल
4 मार्च - मुशायरा का आयोजन
5 मार्च - हरियाणा फोक डांस बीना जोगी द्वारा पेश किया जाएगा.
6 मार्च - जम्मू फोक डांस सतपाल वडाली द्वारा किया जाएगा.
7 मार्च- सिंगर कुलदीप शर्मा की प्रस्तुति
8 मार्च - कबीर ज्ञान और फोक परफॉर्मेंस 9 मार्च- फेमस सिंगर सरिता कश्यप द्वार रागनी की प्रस्तुति
10 मार्च- संगीता शर्मा के लाइव बैंड का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: पंचकूला में 29 फरवरी से स्प्रिंग फेस्ट की शुरुआत, हॉट एयर बैलून और एयरक्राफ्ट की राइड का मिलेगा मौका

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में खोला जाएगा सेंसर बोर्ड का क्षेत्रीय सुविधा कार्यालय, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.