ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, पार्किंग के लिए 11 स्थान किए चिन्हित - Chardham Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 8:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Chardham Yatra 2024 रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में यात्रा मार्ग में जाम से निजात दिलाने के लिए 11 स्थानों पर नई पार्किंग और सोलर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इस बार जिला प्रशासन की ओर से यात्रा पर आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत यात्रा मार्ग में जाम से निजात दिलाने के लिए 11 स्थानों पर नई पार्किंग तैयार की जा रही है. जिसमें लगभग 460 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था होगी. वहीं, पैदल यात्रा मार्ग में 200 सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जा रही हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर परेशानियों से जूझना ना पड़े.

पार्किंग के लिए एक एप विकसित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से क्षमता अनुसार वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर रखने की कार्रवाई की जाएगी. जनपद में प्रमुख पर्यटन मार्गों पर स्थित सरकारी एवं अर्द्धसरकारी भवनों की दीवारों और आवश्यक स्थानों पर वॉल पेंटिंग, म्यूरल और अध्यात्म से जुड़े स्लोगन आदि बनाकर खूबसूरत बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है. यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के पंजीकरण को लेकर रोस्टर के अनुसार पूर्ण जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है. यात्रा में घोड़े-खच्चरों की पहचान सुनिश्चित किए जाने के लिए डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है.

यात्रियों की सुविधा को लेकर यात्रा मार्ग में सुलभ शौचालय की व्यवस्था की गई है. नगर पालिका रुद्रप्रयाग में दो, नगर पंचायत तिलवाड़ा में दो, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में दो और सीतापुर पार्किंग के समीप पांच और केदारनाथ में पचास सीटर हाईटेक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. सुलभ की ओर से यात्राकाल के लिए गबनी गांव, कुंड, फाटा, दगड्या बैरियर और सीतापुर पार्किंग में चार मोबाइल टाॅयलेट स्थापित किए जा रहे हैं.

पर्यटन विभाग द्वारा सीतापुर की बड़ी वाहन पार्किंग में 31, छोटी वाहन पार्किंग में 10 कियोस्क दुकानों व जिला पंचायत द्वारा सोनप्रयाग पार्किंग क्षेत्र में 36 कियोस्क दुकानों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है. यात्रा मार्ग पर कुंड से सोनप्रयाग तक कूड़े की सफाई के लिए जिला पंचायत के माध्यम से दो वाहन संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा और गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर बैलून लाइट स्थापित की जा रही है.

डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. इस बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यात्रा पड़ावों में डेयरी विभाग के माध्यम से गिवाड़ी गांव, काकड़ागाड़, गुप्तकाशी, नारायणकोटी, सोनप्रयाग में आंचल के कैफे, मिल्क बूथ व मोबाइल मिल्क वैन स्थापित किए जा रहे हैं. साथ ही सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मार्ग पर घोड़े-खच्चरों एवं हाॅकरों के लिए शेड और डोरमेट्री का निर्माण किया जा रहा है. हेली सेवाओं के संचालन एवं समस्या निदान के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 26, 2024, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.