ETV Bharat / state

बजट पर चर्चा के दौरान MCD सदन में दूसरे दिन भी हंगामा, स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव कराने की मांग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 5:16 PM IST

MCD Budget 2024: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक में बीजेपी कांग्रेस के पार्षदों जमकर हंगामा किया. संशोधित बजट अनुमान 2023-24 पर चर्चा के लिए दिल्ली नगर निगम की विशेष बैठक बुलाई गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
बजट पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक का मंगलवार को दूसरा दिन था. बजट पर चर्चा के दौरान सदन में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. सदन में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पार्षदों का बीजेपी के पार्षद ने समर्थन किया. इससे, पहले बजट की शुरुआत में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने अपनी अपनी बात को रखा. उसके बाद कांग्रेस की महिला पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा.

कांग्रेस की पार्षद अरीबा खान ने सदन में कहा कि जब तक स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं होता तब तक पुराने स्टैंड कमेटी के मेंबरों को कार्यभार सौंप दिया जाना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस पार्षद और मेयर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कांग्रेस की पार्षद ने सदन के अंदर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा है. अधिकारी किसी की सुनते नहीं है. हम जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं, अपने इलाके की आवाज को उठाते हैं और हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं, बीजेपी पार्षद अभय वर्मा ने निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरी दिल्ली निगम की कार्यशैली की वजह से त्रस्त है. 7 दिसंबर को महापौर शैली ऑबराय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें डिप्टी मेयर और नेता सदन भी थे. तब महापौर ने कहा था कि आज दिल्ली के अंदर निगम में पढ़ी-लिखी सरकार है. इस बार बजट को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे जनता से राय मांगेंगे और तब बजट लेकर आएंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

बता दें, इससे पहले सोमवार 5 फरवरी को भी सदन की बैठक में हंगामा देखने को मिला था. विपक्षी दल के पार्षदों ने स्थायी समिति के गठन की मांग को लेकर हंगामा किया था. निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने महापौर को घेरते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी नागरिक हितों में कार्य न करके केवल जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाना चाहती है.

बजट पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक का मंगलवार को दूसरा दिन था. बजट पर चर्चा के दौरान सदन में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. सदन में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पार्षदों का बीजेपी के पार्षद ने समर्थन किया. इससे, पहले बजट की शुरुआत में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने अपनी अपनी बात को रखा. उसके बाद कांग्रेस की महिला पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा.

कांग्रेस की पार्षद अरीबा खान ने सदन में कहा कि जब तक स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं होता तब तक पुराने स्टैंड कमेटी के मेंबरों को कार्यभार सौंप दिया जाना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस पार्षद और मेयर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कांग्रेस की पार्षद ने सदन के अंदर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा है. अधिकारी किसी की सुनते नहीं है. हम जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं, अपने इलाके की आवाज को उठाते हैं और हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं, बीजेपी पार्षद अभय वर्मा ने निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरी दिल्ली निगम की कार्यशैली की वजह से त्रस्त है. 7 दिसंबर को महापौर शैली ऑबराय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें डिप्टी मेयर और नेता सदन भी थे. तब महापौर ने कहा था कि आज दिल्ली के अंदर निगम में पढ़ी-लिखी सरकार है. इस बार बजट को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे जनता से राय मांगेंगे और तब बजट लेकर आएंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

बता दें, इससे पहले सोमवार 5 फरवरी को भी सदन की बैठक में हंगामा देखने को मिला था. विपक्षी दल के पार्षदों ने स्थायी समिति के गठन की मांग को लेकर हंगामा किया था. निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने महापौर को घेरते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी नागरिक हितों में कार्य न करके केवल जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाना चाहती है.

Last Updated : Feb 6, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.