ETV Bharat / state

होली मिलन समारोह में महिलाओं ने मचाया धमाल, होली गीतों पर जमकर थिरकी - rohtas holi milan

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 12:55 PM IST

rohtas holi milan: मीठे पकवान, रंग-गुलाल के साथ गीतों पर धमाल, तभी तो जमता है होली का रंग. रोहतास के डेहरी में भी महिलाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया और होली के गीतों पर जमकर धमाल किया. एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां भी दीं,

होली मिलन समारोह
होली मिलन समारोह

होली मिलन समारोह

रोहतासः होली का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रंग-गुलाल से सने गाल के साथ फगुआ के गीतों पर धमाल तन-मन में उमंग भर रहा है. डेहरी के धन टोलियां में भी महिलाओं ने होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया. इस होली मिलन समारोह में उम्र का बंधन टूट गया और हर उम्र की महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया.

होली मिलन समारोह
होली मिलन समारोह

होली गीतों पर जमकर थिरकीं महिलाएंः होली के रंगों के साथ गीतों का संगम त्योहार के उत्साह को दोगुना कर देते हैं. तभी तो कहा जाता है कि गीतों के धमाल के बिना होली का त्योहार अधूरा है. धन टोलियां में भी जब होली के गीत गूंजने लगे तो मन में खुशी, प्यार और उमंग हिलोरें मारने लगे और तन-मन नृत्य करने के लिए मचल उठा. फिर क्या था महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया. इस उत्साह में सब सराबोर नजर आए.

एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाइयां: होली मिलन समारोह में सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी. रंग-गुलाल और गीतों के धमाल से पूरा माहौल होलियाना नजर आया. इस समारोह में हर उम्र की महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और जमकर धमाल मचाया.महिलाओं के इस होली मिलन समारोह के साथ ही इलाके में होली का उल्लास शुरू हो गया है.

जमकर थिरकीं महिलाएं
जमकर थिरकीं महिलाएं

प्यार-सद्भाव का संदेश देता है पर्वः होली एक ऐसा पर्व है जिसमें बड़े-छोटों का भेद मिट जाता है, सेवक-सरकार के बीच की दूरियां मिट जाती हैं, अपने-पराए का विकार खत्म हो जाता है. रह जाता है तो सिर्फ सद्भाव और प्यार. तभी तो इस पर्व पर गिले-शिकवे भूलकर दुश्मन भी गले मिल जाते हैं. तो रंगों के इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाइये ताकि इस पर्व का रंग कभी फीका न पड़े.

ये भी पढ़ेंः'बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले' : क्या होता है फगुआ? क्यों इसके बिना अधूरा है होली का त्योहार - Fagua Song On Holi

ये भी पढ़ेंःHoli 2024 : होली पर क्यों है भांग पीने की परंपरा? जानें इससे जुड़ी रोचक कहानी - Bhang On Holi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.