ETV Bharat / state

शराब के नशे में सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, मामा की लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 10, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 7:40 PM IST

Rohtak Firing Case Update : रोहतक में सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की सीताराम हलवाई से कोई रंजिश नहीं थी बल्कि उन्होंने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Rohtak Firing Case Update Sitaram Halwai Accused Arrested Ransom Jhajjar Haryana
सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले अरेस्ट

सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले अरेस्ट

रोहतक : हरियाणा के रोहतक में सांपला कस्बे में मशहूर सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का किसी गैंग से कोई संबंध नहीं है. आरोपियों ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था.

सीताराम हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग : 7 फरवरी को रोहतक के सांपला कस्बे में मशहूर सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की गई थी जिससे सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने फायरिंग कर रंगदारी मांगने के आरोप में 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक "पकड़े गए आरोपियों में से दो हरियाणा के झज्जर जिले, जबकि एक आरोपी रोहतक जिले का रहने वाला है." आरोपियों को शिकंजे में लेने के बाद रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि "तीनों आरोपियों का किसी गैंग से कोई वास्ता नहीं है. आरोपियों ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में जुटी है."

पुलिस ने 3 आरोपी पकड़े : आपको बता दें कि 7 फरवरी को सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग के बाद पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव बना हुआ था. खुद हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले का जिक्र करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि "शुक्रवार शाम को उसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई. जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उसमें झज्जर के छारा के रहने वाले अमित उर्फ मिता और झज्जर के ही भापडौदा के रहने वाले कपिल उर्फ भोलू को अरेस्ट किया गया है. वहीं रोहतक के खेड़ी साध के रहने वाले नवीन उर्फ भांजा को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है."

मामा के लाइसेंसी हथियार से फायरिंग : रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि "नवीन के पास उसके मामा का लाइसेंसी हथियार था जो उनकी मौत के बाद से अवैध रूप से नवीन के पास मौजूद था. इसी हथियार से सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की गई और रंगदारी मांगी गई." उन्होंने बताया कि "तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में ऐसा किया था. उनकी सीताराम से कोई पुरानी रंजिश भी नहीं थी. पुलिस ने अभी तक कि जो पूछताछ आरोपियों से की है, उसके मुताबिक पर्ची पर लिखे गए बदमाश और गैंग से उनका कोई वास्ता नहीं है. हालांकि पकड़े गए तीन में से दो आरोपियों के खिलाफ पहले से थाने में कई क्राइम के मामले दर्ज हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा."

ये भी पढ़ें : सीताराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग और फिरौती मामला, भूपेंद्र हुड्डा बोले- सत्ता में बैठे लोगों को खुद की सुरक्षा की चिंता

Last Updated :Feb 10, 2024, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.