ETV Bharat / state

रांची में सड़क दुर्घटनाः अनियंत्रित कार चाय की दुकान में घुसी, बालबाल बचे लोग

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 7:22 AM IST

Driver injured in road accident in Ranchi. रांची में सड़क हादसे के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लोगों की लापरवाही के कारण भी ऐसे हादसे हो रहे हैं. रविवार शाम को धुर्वा थाना क्षेत्र में ऐसा ही देखने को मिला. जहां ड्राइविंग सीखने के दौरान तेज रफ्तार कार चाय दुकान में घुस गयी.

Road accident in Ranchi speeding car damaged tea stall
रांची में तेज रफ्तार कार चाय दुकान में घुसी

रांची: राजधानी रांची में सड़क हादसे को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद भी गाड़ी चलाने के दौरान लोग लापरवाही करते नजर आते हैं. धुर्वा थाना इलाके के मियां बाजार के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक चाय दुकान में घुस गई. गनीमत रही कि टी स्टॉल में कोई नहीं था पर इस हादसे में कार में सवार एक शख्स जख्मी हुआ है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सेंट थॉमस स्कूल के पास बने मैदान में एक युवती कार चलाना सीख रही थी. इस दौरान अचानक ही लड़की की गाड़ी की स्पीड बढ़ गई. जिससे कार अनियंत्रित हो गई और एक चाय की दुकान में जा घुसी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय चाय की दुकान में कोई नहीं था, इसलिए किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. लोगों ने बताया कि चाय की दुकान में कार के घुसने की वजह से दुकान में बना चूल्हा और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया है.

वहीं कार के एक्सीडेंट होने की वजह से वाहन में बैठे चालक को भी हल्की चोट आई हैं. इस दुर्घटना को लेकर धुर्वा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने पिता के साथ गाड़ी चलाना सीख रही थी लेकिन अचानक ही गाड़ी के एक्सीलेटर पर पैर पड़ने की वजह से गाड़ी की गति तेज हो गई और वह चाय की दुकान में जा घुसी.

बता दें कि मोटर अधिनियम के तहत ऐसे किसी भी जगह पर वाहन सीखने की मनाही है, जहां पर लोगों की आवाजाही होती है. इसके बावजूद भी स्कूल और मुख्य सड़क के पास इस तरह से वाहन सीखना निश्चित रूप से लोगों की लापरवाही को दर्शाता है. इस तरह के हादसे को रोकने के लिए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि घनी आबादी वाले क्षेत्र में लोग ड्राइविंग सीखने के दौरान गाड़ी ना चलाएं.

इसे भी पढ़ें- रांची में सड़क दुर्घटनाः आर्मी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में रोजगार सेवक की मौत, क्षेत्र में मातम का माहौल

इसे भी पढ़ें- खूंटी में सड़क दुर्घटना: सवारी गाड़ी पलटने से एक शख्स की मौत, 6 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.