ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में रोजगार सेवक की मौत, क्षेत्र में मातम का माहौल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 7:32 AM IST

Employment servant died in road accident in Latehar
Employment servant died in road accident in Latehar

Employment servant died. लातेहार में सड़क हादसे में एक रोजगार सेवक की मौत हो गई. यह दुर्घटना बालूमाथ- लातेहार मार्ग पर घटी.

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ -लातेहार मार्ग पर सड़क दुर्घटना में रोजगार सेवक परमजीत सिंह की मौत हो गई. मृतक रोजगार सेवक लातेहार जिला मुख्यालय के बाजकुम के रहने वाले थे. वह बालूमाथ प्रखंड में पदस्थापित थे.

दरअसल लातेहार बाजकुम निवासी परमजीत सिंह जिले के बालूमाथ प्रखंड में रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत थे. बुधवार को ड्यूटी पूरी करने के बाद मोटरसाइकिल से वापस लातेहार अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच पलही गांव के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में परमजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के निर्देश पर एंबुलेंस से परमजीत सिंह को बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. परंतु रास्ते में उनकी मौत हो गई.

बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे लोगः इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बालूमाथ अस्पताल पहुंच गए थे. वहीं घटना की जानकारी परमजीत सिंह के परिजनों को भी मिली तो लातेहार से भी बड़ी संख्या में लोग बालूमाथ पहुंच गए. परंतु परमजीत सिंह को इतनी गंभीर चोट लगी थी कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद चारों ओर मातम का माहौल हो गया है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे परमजीतः स्थानीय लोगों का कहना है कि परमजीत सिंह काफी मिलनसार और मृदुभाषी थे. ग्रामीणों से भी वह काफी अच्छा व्यवहार रखते थे. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया है. घटना के बाद पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गयी है.

ये भी पढ़ें-ः

हजारीबाग में ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को अपनी चपेट में लिया, इलाज के दौरान लड़की की मौत

रांची के तमाड़ में रफ्तार ने बरपाया कहर, सड़क हादसों में एक की मौत चार घायल

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.