ETV Bharat / state

क्रिकेट खेल कर लौट रहे चार युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 5:58 PM IST

गोपालगंज में सड़क हादसा
गोपालगंज में सड़क हादसा

गोपालगंज में सड़क हादसा हुआ है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने क्रिकेट खेल कर लौट रहे चार युवकों को कुचल दिया. हादसे एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन की स्थिति स्थिति नाजुक है. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के पास की है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने चार युवक को धक्का मार दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बुरी तरह जख्मी हो गये. सड़क हादसा मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के एनएच 27 को पास हुआ है. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तीन की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया.

गोपालगंज में ट्रक ने रौंदा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा स्थित चिमनी के पास फील्ड से पांच युवक क्रिकेट खेल कर पैदल घर लौट रहे थे. तभी सामने से एक ट्रक दूसरे वाहन को ओवरटेक किया. यह देखते ही सभी युवक इधर-उधर भागने की कोशिश की. एक युवक भाग गया जबकि चार युवक ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे चारों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं मौके का फायदा उठा कर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

गोरखपुर ले जाने के दौरान मौत: इस हादसे में चारो जख्मी युवकों को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू की, लेकिन तीन युवक हरीश, रिशु और सन्नी की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के दौरान एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई.

मामा के घर आया था रिशु : मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के निवासी रमेश पांडेय के पुत्र रिशु कुमार जबकि जख्मियों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झंझवा गांव निवासी वशिष्ठ सिंह के पुत्र अनुराग सिंह, स्व दीनानाथ ठाकुर के पुत्र हरीश ठाकुर, स्व रविंद्र सिंह के पुत्र सन्नी कुमार सिंह शामिल हैं. बताया जाता है कि मृतक अपने मामा के घर मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी सुरेश पांडेय घर पिछले कुछ दिनों पूर्व आया था.

ये भी पढ़ें

गोपालगंज में कोहरे के कारण दो वाहन की टक्कर में 1 चालक की मौत, बस ड्राइवर समेत आधा दर्जन लोग जख्मी

पोलियो ड्रॉप पिलाकर घर लौट रही आंगनबाड़ी सेविका की सड़क हादसे में मौत, पति जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.