ETV Bharat / state

'अब तक नहीं दिया विशेष राज्य का दर्जा, सिर्फ लॉलीपॉप दिया जाता है'- बिहार में पीएम द्वारा योजनाओं के उद्घाटन पर आरजेडी का तंज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 12:51 PM IST

शक्ति सिंह यादव
शक्ति सिंह यादव

PM Modi Bihar Visits: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं, आज बेतिया की धरती से पीएम मोदी 12 हजार 800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उपहार जनता को देंगे. इसको लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है, राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री आधी अधूरी योजना का उद्घाटन कर रहे हैं.

शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता राजद

पटनाः पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी ने निशाना साधा है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि पीएम मोदी बिहार आकर आधी अधूरी योजना का उद्घाटन कर रहे हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें 39 सांसद जीता कर दिया था लेकिन कभी भी बिहार के विकास के लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया.

"अब चुनाव का समय आ गया है तो आधे अधूरे योजनाओं का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं बिहार की जनता जान रही है, प्रधानमंत्री किस तरह से बिहार के लोगों को जुमलेबाजी में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस बार बिहार की जनता उनके चक्कर में नहीं पड़ने वाली है"- शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता राजद

पीएम मोदी पर साधा निशाना: शक्ति सिंह यादव ने ये भी कहा कि जब बिहार झारखंड अलग हुआ था, उस समय से ही हम लोग मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, लेकिन बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है. चुनावी मौसम आया है तो लॉलीपॉप दिखाने का काम बीजेपी के लोग कर रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है. जिस तरह से यह आधी अधूरी योजनाओं का उद्घाटन बिहार में किया जा रहा हैं एक-एक योजनाओं का पर्दाफाश आरजेडी करेगी और जनता बताएगी कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है.

'इन्हें जनता चुनाव में हराएगी': आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी महागठबंधन की रैली में भीड़ को देखकर घबरा गई है और यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया है और इस बार बिहार की जनता भी यह तय कर चुकी है कि भाजपा को वोट नहीं देना है. निश्चित तौर पर बिहार में एनडीए गठबंधन को जनता चुनाव में हराने का काम करेगी.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेतिया में भरेंगे हुंकार, जानिए क्या है PM का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम?

Last Updated :Mar 6, 2024, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.