ETV Bharat / state

'2024 में NDA की विदाई तय, लोकतंत्र के महापर्व में जनता सुनाएगी फैसला', RJD नेता का दावा - Jaiprakash Yadav On NDA

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 2:32 PM IST

Lok Sabha Elections 2024: जमुई पहुंचे आरजेडी नेता जयप्रकाश यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा है कि आवाज उठाने वालों को दबाने की कोशिश हो रही, देश खतरनाक स्थिति से गुजर रहा है, देश के भाईचारे और समरसता के बीच नफरत की दीवार आ गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

आरजेडी नेता जयप्रकाश यादव
आरजेडी नेता जयप्रकाश यादव

आरजेडी नेता जयप्रकाश का एनडीए पर हमला

जमुई: बांका जाने के क्रम में जमुई के वरहट स्थित आवास पर कुछ देर के लिऐ रूके आरजेडी नेता व बांका लोकसभा उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने आमजन को होली, रमजान और लोकतंत्र के महापर्व की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण भाईचारे के साथ - साथ मिल-जुलकर त्योहार मनाऐं और बढ़-चढ़कर मतदान करें. वहीं उन्होंने एनडीए सरकार पर भाईचारे और समरसता के बीच नफरत की दीवार बनाने का आरोप लगाया है.

मतदाताओं से की अपील: बातचीत में जयप्रकाश यादव ने सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि देश खतरनाक स्थिति से गुजर रहा है, देश की आर्थिक स्थिति पर भी हमले हुऐ हैं. भाईचार समरसता के बीच नफरत की दीवार खड़ी की गई है, देश और संविधान को बचाने के लिए पुरखों ने जो आजादी के लिए कुर्बानी दी जिस वजह से आज लोकतंत्र कायम है. उसे बचाने के लिए एक-एक मतदाता का यह फर्ज और कर्तव्य है कि वो मतदान करें और बाबासाहेब के सपनों को साकार करें.

"पब्लिक के बीच ये मुद्दा है 17 साल बनाम 17 महीनें का, 17 महीनें में एक बेमिसाल काम किया गया जिसका करिश्मा जनता ने देखा है. आरजेडी ने अपना वादा पूरा किया जबकि केंद्र की सरकार वादाखिलाफी करती है, वो वादा निभाती नहीं वादा करके धोखा देने का काम करती है."- जयप्रकाश यादव, नेता, आरजेडी

विपक्ष पर लगाया डराने-धमकाने का आरोप: आगे आरजेडी नेता ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व आ गया है जनता जनार्दन मालिक है सबकुछ देख रही है समझ रही है, जो आवाज उठाता है बोलने का प्रयास करता है उसकी आवाज बंद करने का प्रयास हो रहा है. डराने-धमकाने का प्रयास हो रहा है, जनता इसबार ऐसी शक्तियों को सबक सिखाने का काम करेगी. पहले हेमंत सोरेन अब केजरीवाल मामले पर प्रतिक्रिया देते हुऐ वो बोले की डराने की, आवाज दबाने की और नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है. जनता सब देख रही है और 2024 में ऐसी शक्तियों की विदाई कर देगी.

ये भी पढे़ंः

क्या पार्टी और परिवार में वापसी होगी चाचा पारस की? बोले चिराग- 'बड़े हैं वो, जो भी फैसला लेंगे मैं मानूंगा' - Dispute In Paswan Family

चिराग पासवान ने अपनी पार्टी तोड़ने का चाचा पशुपति पारस से लिया बदला, जानें पूरी कहानी

चिराग पासवान बोले- 'हाजीपुर से मैं खुद लडूंगा चुनाव, चाचा और प्रिंस परिस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार'

Wait And Watch करते रह गए चाचा, भतीजा ले उड़े 5 सीट, हाजीपुर भी हाथ से गया, अब क्या करेगी RLJP?

'हमारे साथ नाइंसाफी हुई है', RLJP अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.