ETV Bharat / state

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बात कहने के मामले में राजद नेता अवधेश सिंह यादव ने दी सफाई, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 6:00 PM IST

Avadhesh Singh Yadav statement against PM Modi. पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहने वाले युवा राजद नेता अवधेश सिंह यादव ने भाजपा के आरोपों को तथ्यहीन बताया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के संबंध में उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है, बल्कि भाजपा के लोग तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रख रहे हैं. मामले में बीजेपी ने राजद नेता पर कार्रवाई की मांग की है.

BJP Demand Action Against RJD
Avadhesh Singh Yadav Statement Against PM Modi

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बात कहने के मामले में सफाई देते राजद नेता और कार्रवाई की मांग करते भाजपा नेता.

कोडरमा: युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बात कहते हुए एक वीडियो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था और अवधेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग डीजीपी से की थी. मामले में अवधेश सिंह यादव ने बाबूलाल मरांडी के द्वारा किए गए पोस्ट को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है.

वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप

अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. कोडरमा में अवधेश सिंह यादव ने बाबूलाल मरांडी के द्वारा लगाए गए आरोप को तथ्यहीन बताया है. उनका आरोप है कि मेरे वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. जो वीडियो मैंने पोस्ट किया था उसमें किसी तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की गई है.

युवा राजद नेता ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

युवा राजद नेता अवधेश सिंह यादव ने कहा कि 11 मार्च को प्रेस वार्ता के दौरान आंदोलनरत किसानों पर गोलियां बरसाने को लेकर चर्चा हो रही थी. जिसमें उन्होंने देश का पैसा लेकर भागने वाले नीरव मोदी को गोली मारने की बात कही थी, लेकिन अब भाजपा उस वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है और उनपर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा रही है.अवधेश सिंह यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने वीडियो क्लिप का सिर्फ 5 सेकंड पोस्ट किया है, जबकि पूरा वीडियो उनके पास है. जिसमें कहीं से भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही हैं.

बाबूलाल के पोस्ट के बाद चढ़ा राजनीतिक पारा

इधर, बाबूलाल के सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट के बाद राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है. इस मामले को लेकर भाजपा भी युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बोकारो से विधानसभा चुनाव लड़ चुके अवधेश सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

भाजपा ने की राजद नेता की गिरफ्तारी की मांग

भाजपा के कोडरमा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि राजद का यही चाल चरित्र है और वह गोली-बंदूक के नाम पर लोगों का भयादोहन कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस राजद नेता ने पीएम मोदी को गोली मारने तक की धमकी दे दी, उनकी सोच क्या होगी यह समझा जा सकता है. जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दे सकते हैं, तो आम लोगों का क्या कर सकते हैं. उन्होंने राजद नेता अवधेश सिंह यादव को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

राजद नेता ने की पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक बातें, बाबूलाल मरांडी ने की गिरफ्तारी की मांग

रांची में युवा राजद की राज्यस्तरीय बैठक में प्रदेश प्रभारी का बयान, कहा- लोकसभा चुनाव और केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू

RJD Foundation Day: रांची में राजद का 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, नेताओं ने केंद्र से भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.