ETV Bharat / bharat

राजद नेता ने की पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक बातें, बाबूलाल मरांडी ने की गिरफ्तारी की मांग

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 10:45 PM IST

RJD leader in Koderma talks about shooting PM Modi. बाबूलाल मरांडी ने आरजेडी नेता अवधेश सिंह यादव का एक वीडियो शेयर किया है. उसमे राजद नेता पीएम मोदी के बारे में आपत्तीजनक बातें बोल रहे हैं. बीजेपी नेता ने इस मामले में अवधेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है.

shooting PM Modi
shooting PM Modi

राजद नेता अवधेश सिंह यादव

कोडरमा: आरजेडी नेता सुभाष यादव के करीबी और बोकारो से विधानसभा चुनाव लड़ चुके अवधेश सिंह यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिपण्णी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है. यह वीडियो कोडरमा में राजद नेता अवधेश सिंह का. यह वीडियो 11 मार्च का जब वे मीडिया से बात कर रहे थे. बाबूलाल मरांडी के ट्वीट करने के बाद एक बार फिर ये मुद्दा तूल पकड़ने लगा है.

बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कहा है कि अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'चार दिन पहले झारखंड के कोडरमा में हुई Indi गठबंधन की बैठक में RJD के नेता अवधेश सिंह यादव मोदी जी की खोपड़ी में गोली मारने की बात कर रहे हैं. अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. Indi गठबंधन चाहे जो षड्यंत्र रच ले, मोदी जी के साथ उनका 140 करोड़ का परिवार खड़ा है.'

आपको बता दें कि सुभाष यादव की गिरफ्तारी को लेकर गठबंधन के नेताओं ने कोडरमा के झुमरीतिलैया में प्रेस वार्ता की थी. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद नेता अवधेश सिंह यादव उग्र हो गए और किसान आंदोलन की बात करते करते प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द बोल गए.

इस वीडियो में कोडरमा के राजद जिला अध्यक्ष सह कोडरमा जिला परिषद के अध्यक्ष रामधन यादव और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सहाय भी नजर आ रहे हैं. जिसमें मनोज सहाय अवधेश सिंह यादव को शांत कराते भी दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

पलामू लोकसभा सीट से राजद लड़ेगा चुनाव, ममता भुइयां होंगी महागठबंधन की उम्मीदवार

पलामू लोकसभा सीट से राजद के टिकट के लिए 18 ने दिया आवेदन, सीट शेयरिंग के बाद नाम की होगी घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.