ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सड़क हादसा, एक की मौत, 2 गंभीर, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे कंपनी कर्मचारी - Rewari Road Accident

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 21, 2024, 5:43 PM IST

Rewari Road Accident
Rewari Road Accident

Rewari Road Accident: रेवाड़ी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गुरुवार को दिल्ली जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर व एक अन्य शख्स घायल हो गया. ये सभी लोग सुबह के समय बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में ड्यूटी पर जा रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही कंपनी कर्मचारी मृतक के समर्थन में हड़ताल शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और पत्नी को नौकरी दिलाने की मांग की.

हादसे में एक की मौत: खबर है कि राजस्थान में शाहजापुर के गांव सख्तपुरा निवासी राकेश (32) पिछले काफी समय से बावल में एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था. गुरुवार सुबह राकेश घर से कंपनी की अर्टिगा कार में सवार होकर ड्यूटी के लिए निकला था. कार में राकेश के अलावा ड्राइवर और एक अन्य कर्मचारी भी सवार था. इस बीच बनीपुर चौक के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया.

मुआवजे की मांग पर अड़े कर्मचारी: कंपनी के साथी कर्मचारियों ने मुआवजे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं, परिजनों ने मुआवजे का आश्वासन नहीं मिलने तक शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक राकेश की एक छोटी बेटी व छोटा बेटा है.

परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार: वहीं, कसोला थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी. हादसे में राकेश नाम के युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. कंपनी कर्मचारी कंपनी गेट पर अपने साथी के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. कर्मचारियों की कंपनी मैनेजमेंट से बातचीत चल रही है. परिजन शव उठाने से इनकार कर रहे हैं. उनकी मांग है उन्हें मुआवजा दिया जाए.

ये भी पढ़ें: सोनीपत पुलिस को चोरों की खुली चुनौती...दम है तो पकड़ कर दिखाओ, पुलिस लाइन में ही लगाई सेंध - Theft In Sonipat

ये भी पढ़ें: सोनीपत में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, आरोपी पति फरार - Woman Murder In Sonipat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.