ETV Bharat / state

सोनीपत में पूर्व फौजी की हत्या से सनसनी, खुद के दुकान के अंदर डीप फ्रिज से बरामद हुआ शव - retired soldier murder

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 18, 2024, 3:00 PM IST

retired soldier murder
retired soldier murder

retired soldier murder: हरियाणा के सोनीपत में एक रिटायर्ड फौजी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी. फौजी का शव उसकी दुकान में रखे डीप फ्रीजर से बरामद हुआ है. वह 13 अप्रैल से गायब था.

सोनीपत: सोनीपत के गांव रोहणा में पूर्व फौजी वीरेंद्र की हत्या कर दी गयी. वीरेंद्र 13 अप्रैल से गायब था. उसके परिवारवालों ने 15 अप्रैल को खरखोदा थाना में अपरहण का मामला दर्ज करवाया था. सेना से रिटायर होने के बाद वीरेंद्र नेशनल हाईवे-334B पर अपने गांव के पास चाय, कोल्ड-ड्रिंक की दुकान चलाता था. परिजनों ने इस घटना के लिए गांव के ही दो युवकों को जिम्मेदार ठहराया है.

गुमशुदगी की शिकायत: पूर्व फौजी वीरेन्द्र की पत्नी गीता ने 15 अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी. गीता ने बताया कि "उनके पति 13 अप्रैल को घर से एनएच-334बी के पास अपनी दुकान पर गए थे. जब वह वापस घर नहीं लौटे तो वह उन्हें देखने के लिए दुकान पर गए. वहां पहुंचने पर दुकान बंद मिली थी. जिसके बाद अपने स्तर पर आसपास तलाश की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को शिकायत दी". पुलिस ने गीता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ वीरेंद्र को बंधक बनाकर रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया.

डीप फ्रीजर में था शव: कोई सुराग नहीं मिलने पर पूर्व फौजी वीरेंद्र का बेटा अपने चाचा के साथ दुकान पर खड़ी बाइक लेने गया तो अंदर डीप फ्रीजर बंद था. डीप फ्रीजर से बदबू आ रही थी. बेटे ने डीप फ्रीजर खोला तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. फ्रीजर के अंदर वीरेंद्र का शव पड़ा था. बेटे ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. खरखौदा थाना के सब इंस्पेक्टर हरिप्रकाश ने बताया कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिरसा पुलिस ने साइबर ठग को राजस्थान से किया गिरफ्तार, युवक से की थी 5 लाख 84 हजार की ठगी

ये भी पढ़ें: सरकारी कफन में लपेटकर झाड़ियों में फेंकी गई बच्ची की डेड बॉडी, मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.