ETV Bharat / state

भरतपुर सोनहत में रेणुका सिंह ने लगाई अफसरों की क्लास, कहा- 'कागज में नहीं जमीन पर दिखाएं काम'

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2024, 6:24 PM IST

Renuka Singh Reprimanded Officers नाराजगी की खबरों के बीच विधायक रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत पहुंचीं. जनपद सभाकक्ष में बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों की क्लास लगाते हुए कहा कि 'वो कागजी बातें नहीं बताएं, जो जमीन पर काम हो रहा है, वो दिखाएं."

Renuka Singh reprimanded officers
रेणुका सिंह ने लगाई अफसरों की क्लास

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पार्टी से नाराजगी की खबरों से बीच मंगलवार को बीजेपी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं. विधायक रेणुका सिंह ने अपने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की. स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिए रेणुका सिंह ने मौके पर मौजूद अफसरों को दिशा निर्देश भी जीरी किए. विधायक रेणुका सिंह ने जनपद सभाकक्ष में अफसरों के साथ एक बैठक भी की. बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत एसडीएम और तहसीलदार ने किया. रेणुका सिंह ने कहा कि सबको जनता के लिए बेहतर काम करना होगा तभी क्षेत्र का सही विकास होगा.


अफसरों की लगाई क्लास: बैठक में रेणुका सिंह ने राजस्व से जुड़े मामलों को निपटाने के निर्देश अफसरों को दिए. विधायक ने कहा कि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार के पट्टों के कामों में पूरा करने में तेजी लाएं. विधायक ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार खुद इस काम की मॉनिटरिंग करें. बैठक में जल जीवन मिशन के काम समय पर पूरा नहीं होने से विधायक नाराज हुईं. विधायक को दरअसल शिकायत मिली थी कि जल जीवन मिशन में गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं किया जा रहा है. विधायक ने इस बात को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ पर जमकर भड़कीं. विधायक ने यहां तक कहा कि सिर्फ कागजों में काम नहीं दिखना चाहिए जमीन पर भी काम नजर आना चाहिए.

नाराजगी की खबरें आई थी सामने: भरतपुर सोनहत से विधायक बनने के बाद अभी तक विधायक ने अपने क्षेत्र का दौरा नहीं किया था. क्षेत्र का दौरा नहीं करने और जनता का आभार नहीं जताने पर कांग्रेस ने तंज कसा था. कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी अपने अपने भीतर चल रहे गुटबाजी और महत्वाकांक्षी नेताओं को मना ले तब विकास का काम होगा. खुद सीएम साय से पत्रकार रेणुका सिंह की नाराजगी को लेकर सवाल पूछ चुके थे.

बीजेपी के कार्यक्रमों से रेणुका ने बनाई दूरी, क्या सीएम नहीं बनाए जाने से हैं नाराज, कांग्रेस ने उठाए सवाल
रेणुका सिंह पर चरणदास महंत की चुटकी, कहा जीतने के बाद नहीं आई अपने क्षेत्र, 5 साल कीजिए इंतजारहरचौका में रामोत्सव पर उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, विधायक रेणुका सिंह ने की पूजा अर्चना
रेणुका सिंह पर चरणदास महंत की चुटकी, कहा जीतने के बाद नहीं आई अपने क्षेत्र, 5 साल कीजिए इंतजार

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पार्टी से नाराजगी की खबरों से बीच मंगलवार को बीजेपी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं. विधायक रेणुका सिंह ने अपने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की. स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिए रेणुका सिंह ने मौके पर मौजूद अफसरों को दिशा निर्देश भी जीरी किए. विधायक रेणुका सिंह ने जनपद सभाकक्ष में अफसरों के साथ एक बैठक भी की. बैठक से पहले नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत एसडीएम और तहसीलदार ने किया. रेणुका सिंह ने कहा कि सबको जनता के लिए बेहतर काम करना होगा तभी क्षेत्र का सही विकास होगा.


अफसरों की लगाई क्लास: बैठक में रेणुका सिंह ने राजस्व से जुड़े मामलों को निपटाने के निर्देश अफसरों को दिए. विधायक ने कहा कि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार के पट्टों के कामों में पूरा करने में तेजी लाएं. विधायक ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार खुद इस काम की मॉनिटरिंग करें. बैठक में जल जीवन मिशन के काम समय पर पूरा नहीं होने से विधायक नाराज हुईं. विधायक को दरअसल शिकायत मिली थी कि जल जीवन मिशन में गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं किया जा रहा है. विधायक ने इस बात को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ पर जमकर भड़कीं. विधायक ने यहां तक कहा कि सिर्फ कागजों में काम नहीं दिखना चाहिए जमीन पर भी काम नजर आना चाहिए.

नाराजगी की खबरें आई थी सामने: भरतपुर सोनहत से विधायक बनने के बाद अभी तक विधायक ने अपने क्षेत्र का दौरा नहीं किया था. क्षेत्र का दौरा नहीं करने और जनता का आभार नहीं जताने पर कांग्रेस ने तंज कसा था. कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी अपने अपने भीतर चल रहे गुटबाजी और महत्वाकांक्षी नेताओं को मना ले तब विकास का काम होगा. खुद सीएम साय से पत्रकार रेणुका सिंह की नाराजगी को लेकर सवाल पूछ चुके थे.

बीजेपी के कार्यक्रमों से रेणुका ने बनाई दूरी, क्या सीएम नहीं बनाए जाने से हैं नाराज, कांग्रेस ने उठाए सवाल
रेणुका सिंह पर चरणदास महंत की चुटकी, कहा जीतने के बाद नहीं आई अपने क्षेत्र, 5 साल कीजिए इंतजारहरचौका में रामोत्सव पर उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, विधायक रेणुका सिंह ने की पूजा अर्चना
रेणुका सिंह पर चरणदास महंत की चुटकी, कहा जीतने के बाद नहीं आई अपने क्षेत्र, 5 साल कीजिए इंतजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.