ETV Bharat / state

बिहार में पहली बार गर्मी का रेड अलर्ट, धधक रहे शहर, कई जिलों में लू की चेतावनी - Bihar Weather Today

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 8:08 PM IST

बिहार में हीट वेव
बिहार में हीट वेव

HEAT WAVE IN BIHAR : बिहार में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. ऐसे समय में घर से निकलने से परहेज करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर.

पटनाः बिहार में गर्मी से लोग परेशान हैं. सूर्य की बढ़ती गर्मी और पछुआ हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी के कारण कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार के कई जिलों में हीट वेव का काफी असर रहेगा. इस जिले के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

15 जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्टः बिहार में बुधवार को पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर और बांका समेत 6 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया किया गया है. सिवान, शिवहर, दरभंगा, सुपौल, भोजपुर और लखीसराय समेत 15 जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है. बता दें कि बिहार में इस गर्मी मे पहली बार रेड अलर्ट जारी किया गया है.

हीट वेव की चपेट में 14 जिलाः पटना समेत बिहार का 14 जिला हीट वेव की चपेट में है. बिहार में सबसे अधिक शेखपुरा में हीट वेव का असर देखने को मिला. अधिकतम तापमान शेखपुरा में 44 डिग्री पहुंच गया. हीट वेव के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. मौसम विभाग में सर्तक रहने की अपील की है.

इस शहर में रेड अलर्टः गोपालगंज, मोतिहारी, जीरादेई (सिवान), पुपरी (सीतामढ़ी) , मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, फारबिसगंज, किशनगंज, पूर्णिया, छपरा, पुसा (समस्तीपुर), अगवानपुर(पटना), भोजपुर, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, नालंदा, शेखपुरा, बांका, जमुई, नवादा, गया और डेहरी(रोहतास) शहर को पिछले 24 घंटे तक रेड अलर्ट में रखा गया है. इसके अलावा वाल्मीकिनगर और औरंगाबाद को ब्लू अलर्ट में रखा गया है.

अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहींः मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक बिहार में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा. इसके बाद बदलाव की संभावना है लेकिन फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने किसानों और पशुपालकों के लिए भी अलर्ट जारी किया है.

किसानों को सलाहः लू की संभावना को देखते हुए किसानों से अपील की गई है कि सुबह 10 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद कृषि कार्य करने का प्रयास करें. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान बढ़ने से फसल की उत्पादकता में कमी आती है. मक्का व सब्जियों की फसल को सिंचाई करते रहने की अपील की है.

पशुपलाकों से खास अपीलः पशुपलाकों से अपील की गई है कि धूप में पशुओं को चराने के लिए नहीं ले जाएं. मवेशियों को छायादार और हवादार स्थान पर रखें. इसके साथ ही उन्हें सुबह जल्दी और देश शाम को खाना खिलाएं. सूखा चारा की मात्रा कम और दाना की मात्रा बढ़ाने के लिए कहा है. इससे दूध उत्पादन की समस्या नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः बिहार में गर्मी और लू की वजह से पटना में स्कूल की टाइमिंग बदली, जानें क्या है नया शेड्यूल - Patna School Timing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.