ETV Bharat / state

अपहृत हुई नाबालिग लड़की को नहीं ढूंढ पाई पुलिस, आहत होकर पिता ने कर लिया सुसाइड - ratlam father suicide

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 5:57 PM IST

RATLAM FATHER SUICIDE
अपहृत हुई नाबालिग लड़की को नही ढूंढ पाई पुलिस, आहत होकर पिता ने कर लिया सुसाइड

रतलाम जिले में एक पिता ने आत्महत्या कर लिया. परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं दिया. परिजनों का आरोप है कि नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने पैसे मांगे और कार्रवाई नहीं की.

रतलाम में पिता ने किया सुसाइड

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां रविवार की दोपहर में एक पिता ने आत्महत्या कर ली. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए लेने पहुंची पुलिस को परिजनों ने लगभग 9 घंटे तक हाथ नहीं लगाने दिया. वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकी 9 घंटे की समझाइश और आश्वासन के बाद पुलिस ने मृतक के शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

गुमशुदा नाबालिग बेटी के पिता ने की आत्महत्या

दरअसल परिजनों का आरोप है की 'मृतक कि नाबालिग बेटी एक माह से गुमशुदा है. कालूखेड़ा थाने की मावता चौकी की पुलिस अब तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर पाई है. जिससे आहत होकर पिता गोपाल ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने मीडिया से बातचीत में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मावता चौकी प्रभारी ने गोपाल से उसकी नाबालिग बेटी को लाने के लिए पैसों की मांग की थी. जिससे प्रताड़ित होकर गोपाल ने खेत में आत्महत्या कर ली.'

परिजनों ने पुलिस ने नहीं दिया शव

शव लेने पहुंची पुलिस से परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि 'मावता चौकी पुलिस ने एक माह तक नाबालिग की गुमशुदगी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपियों को भी हिरासत में नहीं लिया. अब हम शव पुलिस को तब ही ले जाने देंगे, जब हमारी बेटी को ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी और पुलिस उन्हें उन्हें हिरासत में लेगी. साथ ही ग्रामीणों ने मावता चौकी प्रभारी को तुरंत निलंबित करने की मांग की. बता दें परिजनों ने दिन के 3 बजे से रात 12 बजे तक मृतक गोपाल के शव को नहीं ले जाने दिया और अपनी मांगों पर अड़े रहे. आखिरकार पुलिस ने नाबालिग लड़की को ले जाने वाले दो लोगों को हिरासत में लेने का आश्वासन दिया. साथ ही करीब 9 घंटे की समझाइश के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जावरा अस्पताल भेजा गया.

यहां पढ़ें...

जबलपुर में एक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, डीआईजी कार्यालय में पदस्थ था मृतक

मंत्री का घर पूछा और फिर खुद पर डाल लिया ज्वलनशीन पदार्थ, बोला-मंत्री का रिश्तेदार नहीं लौटा रहा पैसे

चौकी प्रभारी पर कार्रवाई के बदले पैसे मांगने का आरोप

घटना कालूखेड़ा थाने के ग्राम रानी गांव की है. जह गोपाल सांसरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जैसे ग्रामीण और परिजनों को लगी तो बड़ी संख्या में परिजनों के साथ ग्रामीण जमा हो गए. परिजनों ने आत्महत्या का कारण बताते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. बताया कि मृतक की नाबालिग बेटी पिछले एक माह से गुमशुदा है. कालूखेड़ा की मावता चौकी पुलिस पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर पाई है. चौकी प्रभारी भदोरिया पर पैसे मांगने का आरोप लगाया.

Last Updated :Apr 1, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.