ETV Bharat / state

जबलपुर में एक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, डीआईजी कार्यालय में पदस्थ था मृतक - Jabalpur police constable suicide

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 1:17 PM IST

police constable suicide
जबलपुर में रात के तीन बजे फांसी में झूलता मिला एक पुलिसकर्मी का शव

मध्य प्रदेश के जबलपुर में डीआईजी कार्यालय में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है. मृतक पुलिसकर्मी को अपने पिता की अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीती रात करीब 3 बजे एक पुलिस आरक्षक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरक्षक जबलपुर के डीआईजी कार्यालय में पदस्थ था, जिसे अपने पिता की अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी मिली थी. वहीं, जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीआईजी कार्यालय में पदस्थ था मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाला युवक रांझी थाना क्षेत्र के रांझी पुलिस पेट्रोल पंप के पास रहता था. मृतक पुलिसकर्मी का नाम सचिन कनौजिया बताया जा रहा है. जिसकी उम्र करीब 25 साल है. सचिन के पिता विनोद पुलिस विभाग में पदस्थ थे. उनकी मौत होने के बाद सचिन को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वह जबलपुर स्थित डीआईजी कार्यालय में पदस्थ था. जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी ने देर रात 3 बजे आत्महत्या कर ली. आरक्षक द्वारा आत्महत्या करने के दौरान परिजनों को आहट हुई तभी वह सचिन के कमरे में पहुंचे, जहां सचिन की हालत नाजुक थी. सचिन के परिजन तुरंत आनन फानन में रांझी चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान सचिन को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:

ढाई अक्षर नाम का अनोखा प्रत्याशी, 13 चुनाव लड़ने के बाद भी वोट मांगने नहीं जाता किसी के घर

2 मुस्लिम युवकों ने किया धर्म परिवर्तन, अजीजुल हसन अनय, तो अल्लाहरखा बना विजय चौहान

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बहरहाल आरक्षक ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी वजह स्पष्ट नहीं हुई है न ही मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. लिहाजा पुलिस ने मर्ग कायम कर सुबह शव को मेडिकल पोस्मार्टम के लिए रवाना कर दिया है और पूरी मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना की पुष्टि रमन सिंह मरकाम रांझी थाना प्रभारी ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.