ETV Bharat / state

रामनगर पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 15 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद - Ramnagar drug smuggler

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 8:46 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 3:02 PM IST

Drug smuggler arrested in Ramnagar
रामनगर समाचार

Drug smuggler arrested in Ramnagar रामनगर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर के पास से 15 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. दरअसल उत्तराखंड की धामी सरकार 2025 तक राज्य को ड्रग्स फ्री बनाना चाहती है. इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने इस ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है.

रामनगर: कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अवैध रूप से नशे के कारोबार में लिप्त नशे के सौदागरों के खिलाफ लंबे समय से अभियान चलाया हुआ है. जिसको लेकर लगातार पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अभी तक कई नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचाने का काम पुलिस कर चुकी है.

रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर युवाओं को नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने का काम लंबे समय से कर रहा था. पुलिस ने प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान रामनगर के ऊंटपड़ाव के पास से अभियुक्त सागर पुत्र रामपाल उर्फ मलखान निवासी रेलवे पड़ाव रामनगर को 15 प्रतिबिन्धित नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इससे पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध हमारा यह अभियान लगातार जारी है.

बताते चलें कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार 2025 तक राज्य को अपराध और ड्रग्स फ्री स्टेट बनाना चाहती है. इसके लिए पुलिस विभाग को कड़े निर्देश दिए गए हैं. पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाए हुए हैं. उसी के नतीजे में रामनगर में ये ड्रग तस्कर पकड़ा गया.

ऋषिकेश में आबकारी टीम पर हमला: श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रुषा फॉर्म में रहने वाले एक दंपति ने आबकारी विभाग की टीम पर चेकिंग के दौरान हमला कर दिया. साथ ही दंपति पर गाली गलौज करते हुए आबकारी इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई और बदसलूकी करने का आरोप लगा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आबकारी विभाग को दंपति के यहां अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिली थी.
ये भी पढ़ें: लक्सर पुलिस ने 6 नशा तस्कर किए गिरफ्तार, स्मैक और कच्ची शराब बरामद, 3 जुआरी भी अरेस्ट

Last Updated :Apr 16, 2024, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.