ETV Bharat / state

रामलाल मारकंडा ने शुरू किया चुनावी अभियान, ₹1500 पेंशन को लेकर सीएम सुक्खू को घेरा - Himachal By elections 2024

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 5:15 PM IST

Ramlal Markanda Started Election Campaign: पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा इस बार लाहौल स्पीति से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने लाहौल स्पीति में अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमंडल पहुंचने पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लाहौल स्पीति की महिलाओं को ₹1500 पेंशन दिए जाने के मुद्दे को लेकर सीएम सुक्खू को घेरा. पढ़िए पूरी खबर...

रामलाल मारकंडा
रामलाल मारकंडा (Etv Bharat)

कुल्लू: भाजपा से बागी हुए पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमंडल पहुंचे. उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी बिगुल भी फूंक दिया है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा लाहौल स्पीति की जनता के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है और अब उसे अन्याय का बदला लेने का समय आ गया है. लाहौल स्पीति की जनता के आशीर्वाद से अब मैं आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहा हूं.

Ramlal Markanda
लाहौल स्पीति से रामलाल मारकंडा लड़ेंगे चुनाव (ETV Bharat)

उदयपुर उपमंडल में रामलाल मारकंडा ने ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान मारकंडा ने कहा पहले भाजपा के नेताओं ने कहा कि उन्हें टिकट दिया जा रहा है और उसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा भी उन्हें टिकट देने के बारे में बात कही गई. लेकिन कांग्रेस ने भी उन्हें टिकट नहीं दिया. जब वह लाहौल घाटी पहुंचे तो यहां की जनता ने उन्हें अपना समर्थन दिया और जनता के समर्थन से भी वह अब आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं, रामलाल मारकंडा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा वह आज हर जगह कह रहे हैं कि लाहौल स्पीति की महिलाओं को ₹1500 दिए जा रहे हैं. जबकि यह मात्र 1000 से कम महिलाओं को मिल रहे हैं. लाहौल स्पीति में महिलाओं की संख्या हजारों में है और इस तरह का भ्रामक बयान देकर वे प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं.

Ramlal Markanda
रामलाल मारकंडा ने शुरू किया चुनावी अभियान (ETV Bharat)

पूर्व मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा इससे पहले भी वह लाहौल स्पीति की जनता के साथ थे और आने वाले समय में भी वे लाहौल स्पीति की जनता के साथ रहेंगे. ऐसे में 13 मई को केलांग में वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं. लाहौल के अलावा स्पीति घाटी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का भी दौरा किया जाएगा. ताकि लाहौल स्पीति के विकास की गति जो कांग्रेस सरकार में रुकी हुई है, उसे फिर से पटरी पर लाया जा सके.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने भरा नामांकन, कल BJP प्रत्याशी रवि ठाकुर भी दाखिल करेंगे नॉमिनेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.