ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, क्या बोले छत्तीसगढ़ के तीन बार के सीएम रमन सिंह ? - Raman Singh in Rajnandgaon

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 9:53 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बड़ा दावा किया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी कितनी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. इस बारे में भी रमन सिंह ने अपनी बात रखी है.

Raman Singh in Rajnandgaon
राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह (ETV BHARAT)

राजनांदगांव में रमन सिंह ने किया जीत का दावा (ETV BHARAT)

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार को राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अपना मत दिया है. इसके अलावा उन्होंने नक्सलियों के लिए सरकार की तरफ से लाए गए पुनर्वास नीति पर भी अपनी राय जाहिर की है.

रमन सिंह ने पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. दावा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने सभी 11 सीटों पर क्लीन स्वीप का दावा किया है.

11 सीटों पर जीत का दावा: मीडिया से बातचीत के दौरान रमन सिंह ने कहा कि, "राजनांदगांव लोकसभा सीट से संतोष पांडे अच्छे मतों से जीत रहे हैं. इसके साथ ही पूरे प्रदेश की 11 की 11 लोकसभा सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे. देश में 400 से अधिक सीटें बीजेपी जीत रही है. 4 जून को यह स्पष्ट हो जाएगा. पुनर्वास नीति के साथ नक्सल पीड़ित परिवार के लोगों को लाभ दिया जा रहा है, जो नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं, उनको लेकर नीति बनाई गई है.

नक्सलियों की पुनर्वास नीति, अवैध शराब के कोचियों पर कार्रवाई को लेकर रमन सिंह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यधारा में लौटने के बाद नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जा रहा है. प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए काम किया जाएगा.

आने वाले समय में कोचिया नाम के प्राणी राजनांदगांव ही नहीं पूरे प्रदेश में नहीं दिखेंगे. पुलिस को इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं. कार्रवाई भी हो रही है और निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. अवैध शराब बिक्री पर रोक लगेगी. -रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. 4 जून को मतगणना होनी है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस दोनों सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. रमन सिंह ने भी प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. साथ ही रमन सिंह ने केन्द्र में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.

राजनांदगांव में मतदान का रुझान खिलाएगा बीजेपी का कमल: विष्णु देव साय - LOK SABHA ELECTION 2024
भारी मतों से राजनांदगांव सीट पर होगी भूपेश बघेल की हार, स्पीकर रमन सिंह का कांग्रेस पर वार - LOK SABHA ELECTION 2024
राजनादंगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR पर छिड़ा सियासी संग्राम, सुशील आनंद शुक्ला का बीजेपी पर प्रहार - Congress Attacks BJP
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.