ETV Bharat / state

राजनांदगांव में मतदान का रुझान खिलाएगा बीजेपी का कमल: विष्णु देव साय - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 27, 2024, 6:26 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024
राजनांदगांव में मतदान का रुझान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़िया माहौल है. वोटरों का रुझान पार्टी के पक्ष में है. राजनांदगांव सीट पर बेहतर मतदान ये बताता है कि हम जीत रहे हैं.

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में बेहतर मतदान हुआ. मतदान का बेहतर आंकड़ा ये बताता है कि पार्टी के पक्ष में अच्छा माहौल है. सीएम ने कहा कि राजनांदगांव सीट पर 74 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. मतदान के ये आंकड़े बता रहे हैं कि हमारे पक्ष में वोटरों का रुझान रहा है. पार्टी दूसरे चरण में सभी तीनों सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है.

'राजनांदगांव सहित तीनों पर सीटों पर जीतेंगे': विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुकाबला बीजेपी के पक्ष में है. वोटरों का जो रुझान है वो कमल निशान पर है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान हुआ. जिन तीन सीटों पर मतदान हुआ उसमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट शामिल है. तीसरे चरण में छ्तीसगढ़ की बाकी बची सभी सात सीटों पर मतदान सात मई को होना है. पहले चरण में बस्तर की सिर्फ एक सीट पर मतदान हुआ था.

''छत्तीसगढ़ की 3 सीटों सहित देश के 88 सीटों पर हुए मतदान में सामने आए रुझानों से पता चल रहा है कि जनता ने मोदी जी के विकसित भारत की संकल्पना में साथ दिया है और उनके द्वारा अब तक किये गए विकास कार्यों में अपनी संतुष्टि की मुहर लगाई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता देकर अपना दायित्व निभाने के लिए जनमानस को साधुवाद'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बीजेपी के संतोष पांडे का भूपेश बघेल से है मुकाबला: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी के सांसद संतोष पांडे का मुकाबला प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से है. भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा इस बार इस चुनाव में दाव पर लगी है. भूपेश बघेल वर्तमान में दुर्ग की पाटन लोकसभा सीट से विधायक हैं. कांग्रेस आलाकमान ने बघेल को टिकट देते हुए राजनांदगांव के मैदान से उतारा है.

कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने बीजेपी नेता पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, रपटा और एप्रोच रोड में गुणवत्ताहीन काम - Vikram Mandavi accuses BJP leader
बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग में आईजी, कलेक्टर और एसपी ने भी की वोटिंग, बैलेट को विजयी बनाने की अपील - Bastar Loksabha election 2024
दुर्ग में चेम्बर ऑफ कॉमर्स की अनूठी पहल, वोट की स्याही दिखाने वालों को दुकानदार देंगे डिस्काउंट - LOK SABHA ELECTION 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.