ETV Bharat / state

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में आयोजित हुआ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव, बड़ी संख्या में संत हुए शामिल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 7:55 AM IST

Ram Mandir Pran Pratistha : आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा, जिसको लेकर देश भर में लोगों में उत्साह है. इसको लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इसी करी में दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में दो दिवसीय राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।

Etv Bharat
Etv Bharat

कालकाजी मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

नई दिल्ली: देशभर में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में भी लोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के कालकाजी मंदिर में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में बड़ी संख्या में संत शामिल हुए. इस दौरान राम भजन के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया.

महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि बहुत ही हर्ष की बात है कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बना है. इसको लेकर लोगों में उत्साह है. संत समाज को खुशी है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी संत अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं. इसको लेकर कालकाजी मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पहले दिन रविवार को संतो को बुलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में संत कार्यक्रम में शामिल हुए और अपना संबोधन भक्तों के बीच दिया. इस दौरान प्रभु का गुणगान किया गया और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के संतों के साथ ही कुछ अन्य देशों से भी संत आए हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव सोमवार को भी मनाया जाएगा. कालकाजी मंदिर में सीधा प्रसारण अयोध्या से किया जाएगा. संध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस मंदिर में सवा लाख दीप जलाए जाएंगे.

22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या राम मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी से राम लला परिसर को संजाने के लिए 6 ट्रक से ज्यादा फूल भेजी गई है.

ये भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: गाजीपुर मंडी से भेजे गए फूलों से सजेगा राम मंदिर का मुख्य द्वार

Last Updated :Jan 22, 2024, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.