ETV Bharat / state

पिनगवां के अस्थल मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, दुल्हन की तरह सजाए जा रहे मंदिर

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2024, 2:37 PM IST

Ram Mandir in Pingawan Nuh: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नूंह के सबसे बड़े अस्थल मंदिर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. नूंह के इस मंदिर को फूलों से सजाया गया है. महिलाएं मंदिर के साफ सफाई के कार्यों में जुटी हैं.

Ram Mandir in Pingawan Nuh
पिनगवां के अस्थल मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

नूंह: भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरियाणा के नूंह जिले में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. पिनगवां के अस्थल मंदिर में महिलाएं साफ सफाई के काम में लगी हुई हैं. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने मंदिर को फूलों से सजाया है. 22 जनवरी के दिन मंदिर में भजन कीर्तन किए जाएंगे. इतना ही नहीं इस दिन को एक त्योहार के रूप में मनाया जाएगा. इसके अलावा घरों में तरह-तरह के पकवान व्यंजन बनाए जाएंगे.

हर कोई त्योहार की तरह नए-नए कपड़े पहनकर भगवान श्री राम का स्वागत करेंगे. महिलाओं ने कहा कि घर में दीप जलाकर वो दिवाली मनाएंगे. उन्होंने कहा कि इतनी खुशी तो उन्हें शादी-विवाह की भी नहीं होती जितनी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की हो रही है. बता दें कि पिनगवां कस्बे में एक प्राचीन मंदिर है. पूरे मेवात में इस तरह का भव्य मंदिर कहीं नहीं है. इस मंदिर में श्री राम, हनुमान जी, देवी मैया, भोले बाबा, लक्ष्मी नारायण सभी भगवानों की मूर्ति स्थापित की गई है.

अस्थल मंदिर नूंह के पंडित गंगाराम ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में श्री राम लला मंदिर का उद्घाटन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिनगवां गांव में 14 मंदिर हैं. इस मौके पर भव्य प्रोग्राम किए जाएंगे, सभी मंदिरों पर भजन कीर्तन किए जाएंगे. सभी मंदिरों को सजाया जाएगा और भगवान श्री राम के गुणगान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिनगवां का अस्थल मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है और सबसे बड़ा मंदिर है.

इस मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा है. जिसको भव्य रूप दिया जाएगा. 22 जनवरी को पिनगवां में भंडारे का आयोजन किया जाएगा. रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मेवात में बहुत अच्छी तैयारी चल रही हैं. भक्तों ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं और बहुत अच्छा विशाल भंडारे का आयोजन है. रामायण पाठ कराया जा रहा है. बहुत अच्छी व्यवस्था सेवा चल रही है.

ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पानीपत में शोभायात्रा में शिरकत करेंगे CM, मशहूर गायक कैलाश खेर बांधेंगे समां

ये भी पढ़ें- अयोध्या की तरह राममय होगा करनाल, नवनिर्मित राम मंदिर में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

नूंह: भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरियाणा के नूंह जिले में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. पिनगवां के अस्थल मंदिर में महिलाएं साफ सफाई के काम में लगी हुई हैं. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने मंदिर को फूलों से सजाया है. 22 जनवरी के दिन मंदिर में भजन कीर्तन किए जाएंगे. इतना ही नहीं इस दिन को एक त्योहार के रूप में मनाया जाएगा. इसके अलावा घरों में तरह-तरह के पकवान व्यंजन बनाए जाएंगे.

हर कोई त्योहार की तरह नए-नए कपड़े पहनकर भगवान श्री राम का स्वागत करेंगे. महिलाओं ने कहा कि घर में दीप जलाकर वो दिवाली मनाएंगे. उन्होंने कहा कि इतनी खुशी तो उन्हें शादी-विवाह की भी नहीं होती जितनी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की हो रही है. बता दें कि पिनगवां कस्बे में एक प्राचीन मंदिर है. पूरे मेवात में इस तरह का भव्य मंदिर कहीं नहीं है. इस मंदिर में श्री राम, हनुमान जी, देवी मैया, भोले बाबा, लक्ष्मी नारायण सभी भगवानों की मूर्ति स्थापित की गई है.

अस्थल मंदिर नूंह के पंडित गंगाराम ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में श्री राम लला मंदिर का उद्घाटन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिनगवां गांव में 14 मंदिर हैं. इस मौके पर भव्य प्रोग्राम किए जाएंगे, सभी मंदिरों पर भजन कीर्तन किए जाएंगे. सभी मंदिरों को सजाया जाएगा और भगवान श्री राम के गुणगान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिनगवां का अस्थल मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है और सबसे बड़ा मंदिर है.

इस मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा है. जिसको भव्य रूप दिया जाएगा. 22 जनवरी को पिनगवां में भंडारे का आयोजन किया जाएगा. रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मेवात में बहुत अच्छी तैयारी चल रही हैं. भक्तों ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं और बहुत अच्छा विशाल भंडारे का आयोजन है. रामायण पाठ कराया जा रहा है. बहुत अच्छी व्यवस्था सेवा चल रही है.

ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पानीपत में शोभायात्रा में शिरकत करेंगे CM, मशहूर गायक कैलाश खेर बांधेंगे समां

ये भी पढ़ें- अयोध्या की तरह राममय होगा करनाल, नवनिर्मित राम मंदिर में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.