ETV Bharat / state

ग्वालियर पूर्व राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जताई संवेदना - Death of Rajmata Madhavi

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 3:27 PM IST

भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां पूर्व राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया. बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. माधवी राजे के निधन के समाचार मिलने पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. भाभी के निधन पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने संवेदना जताई.

राजमाता माधवी का निधन
राजमाता माधवी का निधन (Etv Bharat GFX Team)

जयपुर. ग्वालियर पूर्व राजघराने की राजमाता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की भाभी माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह निधन हो गया. माधवी राजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां हैं, माधवी राजे लंबे समय से बीमार चल रही थीं. 15 फरवरी को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था और तब से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी. माधवी राजे ने आज सुबह 9:28 बजे अंतिम सांस ली. सिंधिया के निधन के समाचार के बाद राजनीति जगत में शोक की लहर है.

भाभी के निधन पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने संवेदना जताई. इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम भजनलाल सहित प्रदेश भाजपा के नेताओं ने दुख जताया और श्रद्धांजलि दी. बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की भाभी राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी. उनका नेपाल के राजघराने से संबंध था, उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे. साल 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था.

राजनीतिक हस्तियों ने जताई संवेदना : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने X करते हुए लिखा कि "ग्वालियर पूर्व राजघराने की राजमाता माधवी राजे का परलोक गमन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, भगवान से प्रार्थना है कि वो उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति ॐ." प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुखद समाचार मिला, दिवंगत को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ॐ शांति." मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा कि "ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मां एवं ग्वालियर राजपरिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति."

इसे भी पढ़ें-नेपाल की प्रिंसेज थीं सिंधिया की मां माधवी, प्रधानमंत्री दादा की गोद में खेलीं और बनीं ग्वालियर शाही घराने की महारानी - MADHAVI RAJE SCINDIA PASSES AWAY

इसी प्रकार उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पोस्ट में लिखा कि "केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माता राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर, दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति ." पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताश्री माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुखद समाचार मिला, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने का संबल प्रदान करें." कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखा कि "माननीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुःखद समाचार प्राप्ता हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.