ETV Bharat / state

'सेवा के लिए राजनीति कर रहा हूं, चुनाव के बाद लालू परिवार का कोई सदस्य नहीं आता नजर'- रुडी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 4:17 PM IST

राजीव प्रताप रुडी, सारण से भाजपा के उम्मीदवार
राजीव प्रताप रुडी, सारण से भाजपा के उम्मीदवार

Rajiv Pratap Rudi : सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 मई को मतदान होगा. यहां पांचवें चरण में चुनाव होना है. पांचवें चरण का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा. इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सारण से दोनों ही प्रमुख गठबंधनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. दोनों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वो सेवा के लिए राजनीति कर रहे हैं. पढ़ें, पूरी खबर.

राजीव प्रताप रुडी, सारण से भाजपा के उम्मीदवार.

सारण : बिहार के छपरा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व सीटिंग सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी उपलब्धियों बतायी साथ ही राजद पर निशाना साधा. इससे पहले एनडीए की बैठक हुई. इस कार्यक्रम में भी राजीव प्रताप रुडी ने सभी मिलकर चुनाव अभियान शुरू करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति के लिए राजनीति नहीं कर रहा हूं मैं सेवा के लिए राजनीति कर रहा हूं.

"एनडीए ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है. जैसा कि मोदी जी कहते हैं मोदी की गारंटी है इसी तरह बिहार में विशेष कर सारण में रुडी की गारंटी है."- राजीव प्रताप रुडी, सारण से भाजपा के उम्मीदवार

एनएच 19 क्यों बंद हुआ: रुडी से जब यह सवाल किया गया कि राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि एनएच 19 नहीं बना और चीनी मिल भी शुरू नहीं हो सका. इस पर राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि एनएच 19 बंद क्यों हुआ, क्योंकि कई बार इसका एलाइनमेंट चेंज कराया गया. उसके बाद आप लोग हमसे पूछते हैं. उन लोग से पूछिये जिन्होंने इसके काम को कई बार रोका. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों पर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की झुंझलाहट साफ दिखी.

लालू परिवार के सदस्यों को हराया: राजीव प्रताप रुडी ने अपनी उपलब्धि गिनवाते हुए कहा कि आज बिहार का सारण ऐसा जिला है जिसके ग्रामीण क्षेत्रों में भी गैस पाइपलाइन से खाना बनाने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं पहले विधायक रहा उसके बाद सांसद रहा. उसके बाद राज्यसभा भी गया. कई बार लोकसभा का मेंबर रहा. उन्होंने कहा कि मैंने राबड़ी देवी को हराया. उनके समधी को हराया.

इसे भी पढ़ें: '10 साल का हिसाब दें फिर मेरे पिता लालू के बारे में बात करें', रोहिणी आचार्य का BJP पर हमला - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: 'रोहिणी के सामने नहीं टिक पाएंगे रुडी', भांजी की जीत के लिए सुनील सिंह ने संभाला सारण का जिम्मा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: लालू यादव की दो बेटियां लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, मीसा-रोहिणी इन सीटों से होंगी मैदान में, जानें RJD का प्लान - Lalu daughter in Lok Sabha election

इसे भी पढ़ें: 'लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद', मीसा-रोहिणी को टिकट देने पर भड़के प्रशांत किशोर - lok sabha election 20

Last Updated :Apr 3, 2024, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.