ETV Bharat / state

"विक्रमादित्य के बयान को चुनावों से जोड़ना साजिश, भाजपा कर रही जनता को गुमराह" - Himachal street vendors identity - HIMACHAL STREET VENDORS IDENTITY

Rajesh Dharmani slams BJP over street vendors identity: मंडी दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा विक्रमादित्य सिंह के बयानों को चुनावों से जोड़ने की साजिश कर रही है. भाजपा लोगों को इस मुद्दे पर गुमराह करने का काम कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी
कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 10:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 10:35 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का रेहड़ी और फड़ी वालों की पहचान बताने को लेकर दिए निर्देश सरकार के लिए परेशानी का सबब बन रही है. हालांकि, सुक्खू सरकार ने विक्रमादित्य के बयान से किनारा कर लिया है. लेकिन सुक्खू सरकार और पार्टी का यह सवाल पीछा नहीं छोड़ रही है. आज जब कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी एक कार्यक्रम में शामिल होने मंडी पहुंचे तो उनसे भी इसको लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा इस मुद्दों को चुनाव से जोड़ना चाहती है, लेकिन मंत्री के बयान से किसी भी प्रकार से चुनाव प्रभावित नहीं होगा.

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार का ठेला, रेहड़ी या फड़ी चलाने वालों की पहचान और नेम प्लेट लगाने के मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने एक सर्वदलीय समिति का गठन किया है, जिसकी सिफारिशें आने के बाद उन्हें कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा. यदि कैबिनेट से इस प्रकार का अप्रूवल मिल जाता है तो सरकार इस पर कार्य करेगी. मंत्री ने बयान दिया है, लेकिन यह कार्य किसी एक के करने का नहीं है. इसलिए इस पर सभी दलों की सहमति से कार्य किया जा रहा है".

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (ETV Bharat)

राजेश धर्माणी ने इस मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा,"भाजपा किसी भी मुद्दे को चुनावों से जोड़कर मात्र जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है. विक्रमादित्य सिंह बयान को चुनावों से जोड़ना भाजपा की साजिश है".

वहीं, मंडी के सेरी मंच पर 10 दिनों से ब्रम्हकुमारी मंडी यातायात प्रभाग द्वारा 'मेरा भारत सुरक्षित भारत' अभियान के तहत सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का राजेश धर्माणी ने समापान किया. इस मौके पर उन्होंने सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और शपथ भी दिलाई. इस दौरान शहर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई.

ये भी पढ़ें: "विक्रमादित्य ने की 'योगी मॉडल' लागू करने की बात, कांग्रेस ने लगाई फटकार, राहुल-प्रियंका कैंप में दो फाड़"

मंडी: हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का रेहड़ी और फड़ी वालों की पहचान बताने को लेकर दिए निर्देश सरकार के लिए परेशानी का सबब बन रही है. हालांकि, सुक्खू सरकार ने विक्रमादित्य के बयान से किनारा कर लिया है. लेकिन सुक्खू सरकार और पार्टी का यह सवाल पीछा नहीं छोड़ रही है. आज जब कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी एक कार्यक्रम में शामिल होने मंडी पहुंचे तो उनसे भी इसको लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा इस मुद्दों को चुनाव से जोड़ना चाहती है, लेकिन मंत्री के बयान से किसी भी प्रकार से चुनाव प्रभावित नहीं होगा.

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार का ठेला, रेहड़ी या फड़ी चलाने वालों की पहचान और नेम प्लेट लगाने के मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने एक सर्वदलीय समिति का गठन किया है, जिसकी सिफारिशें आने के बाद उन्हें कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा. यदि कैबिनेट से इस प्रकार का अप्रूवल मिल जाता है तो सरकार इस पर कार्य करेगी. मंत्री ने बयान दिया है, लेकिन यह कार्य किसी एक के करने का नहीं है. इसलिए इस पर सभी दलों की सहमति से कार्य किया जा रहा है".

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (ETV Bharat)

राजेश धर्माणी ने इस मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा,"भाजपा किसी भी मुद्दे को चुनावों से जोड़कर मात्र जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है. विक्रमादित्य सिंह बयान को चुनावों से जोड़ना भाजपा की साजिश है".

वहीं, मंडी के सेरी मंच पर 10 दिनों से ब्रम्हकुमारी मंडी यातायात प्रभाग द्वारा 'मेरा भारत सुरक्षित भारत' अभियान के तहत सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का राजेश धर्माणी ने समापान किया. इस मौके पर उन्होंने सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और शपथ भी दिलाई. इस दौरान शहर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई.

ये भी पढ़ें: "विक्रमादित्य ने की 'योगी मॉडल' लागू करने की बात, कांग्रेस ने लगाई फटकार, राहुल-प्रियंका कैंप में दो फाड़"

Last Updated : Sep 28, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.