ETV Bharat / state

रायगढ़ का शातिर चोर, शुभ दिन देखकर बनाई चोरी की बड़ी प्लानिंग

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 10:31 AM IST

रायगढ़ पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है. उसके पास से लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने बरामद किए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद आरोपी चोर ने चोरी के दिन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.

raigarh police arrests theft
रायगढ़ में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़: पुलिस चौकी खरसिया की टीम को पिछले माह चंदन तालाब रोड भगत कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने भी बरामद किए हैं.

सूने घर में हुई थी लाखों की चोरी: 24 जनवरी को भगत कॉलोनी में रहने वाले अमन अग्रवाल ने खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जनवरी की रात उसके घर में अज्ञात चोर घुसा और घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर ने आलमारी में रखी सोने की अंगूठी, पेण्डल सेट, चेन, कंगन, चांदी की पायल, बिछिया, बच्चे का चांदी का कड़ा और कैश 25 हजार रुपये गायब कर दिए. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ नकबजनी का केस दर्ज किया और जांच शुरू की.

पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार: पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले. 22 जनवरी की रात सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति टोपी पहने, मुंह को गमछे से छुपाया हुआ देखा गया. फुटेज में संदेही की पहचान स्पष्ट नहीं होने पर पुलिस ने मुखबिरी से जानकारी जुटाई. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आकाश जायसवाल को हिरासत में दिया. कड़ाई से पूछने पर आरोपी ने चोरी की बात कबूली.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर में घुसकर की चोरी: शातिर चोर ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी के भक्ति में व्यस्त रहने के कारण उसने चोरी की प्लानिंग की. 22 जनवरी को चंदन रोड तालाब स्थित पक्के मकान में चोरी की बात कबूली. चोर ने बताया कि 14 जनवरी की रात भी एक घर में 15 हजार रुपये की चोरी और सोने चांदी के जेवर चोरी किए. आरोपी ने बताया कि कैश से उसने जुआ खेला जिसमें वह हार गया. सोने चांदी के जेवर घर में रखे थे. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है.

कोरिया में चोरों का आतंक, राशन दुकान से 15000 किलो चावल और 150 किलो शक्कर ले उड़े चोर
धमतरी में लाखों के जेवरात चोरी, नाबालिग सहित 2 चोर गिरफ्तार
बिलासपुर में आधी रात को एक घर से लाखों की चोरी, परिवार वालों को नहीं लगी भनक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.