ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल से मिलने जाएंगे पंजाब CM भगवंत मान, तिहाड़ जेल प्रशासन को मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिखी चिट्ठी - Punjab CM wants to meet kejriwal

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 8:17 PM IST

Punjab CM wants to meet kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय मांगा है. अनुमति मिलने के बाद जल्द सीएम मान मुलाकात कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर अपने दिल्ली समकक्ष और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति मांगी है. पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा भेजा गया था. केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.

दरअसल, कुछ दिन पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा था. जहां जालंधर से AAP के सांसद रिंकू कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. साथ ही पंजाब के एक आप विधायक शीतल अंगुराल ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाते आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन्हीं सब मुद्दों पर भगवंत मान अरविंद केजरीवाल से जेल में जाकर चर्चा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिना इजाजत दिल्ली नहीं छोड़ सकेंगे संजय सिंह, इन शर्तों के साथ मिली जमानत, रिहाई जल्द

मिलने के लिए 6 लोगों के दिए नाम: तिहाड़ जेल में किसी कैदी से मिलने वालों की लिस्ट तिहाड़ जेल प्रशासन को पहले सौंपी जाती है और इसकी संख्या 10 के करीब होती है. तिहाड़ की जेल संख्या 2 में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जेल प्रशासन को फिलहाल 6 लोगों के नाम उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे मुख्यमंत्री की मुलाकात होनी है. मुलाकातियों में जिनके नाम दिए गए हैं, उनमें मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल, इनकी बेटी हर्षिता, बेटा पुलकित और मित्र विभव और अन्य का नाम शामिल है. भगवंत मान का पत्र मिलने के बाद लिस्ट में उनका नाम भी शामिल किया जाएगा, जिससे मुलाकात संभव हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.