ETV Bharat / state

खेती बचाओ किसान बचाओ आंदोलन, अशोक चांदना के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 6:04 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बूंदी में पूर्व मंत्री अशोक के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर खेती बचाओ किसान बचाओ आंदोलन किया गया. राष्ट्रपति को ज्ञापन देने जा रहे किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.

अशोक चांदना के नेतृत्व में किसानों का उग्र प्रदर्शन

बूंदी. खनोरी बॉर्डर पर शहीद हुए किसानों के आत्म सम्मान और किसान आंदोलन के समर्थन में बूंदी में हिंडोली विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में खेती बचाओ किसान बचाओ आंदोलन किया गया. आंदोलन में बड़ी संख्या में जिले के किसान, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. आजाद पार्क में एक सभा का भी आयोजन किया गया. सभा के बाद सभी अशोक चांदना के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए रवाना हुए.

अहिंसा सर्किल पर बने बैरिकेड पर तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोक दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से विधायक अशोक चांदना और किसानों की झड़प हो गई. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बैरिकेड को तोड़ दिया. प्रदर्शकारी दूसरे बैरिकेड को भी तोड़कर कलेक्ट्रेट जाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों पर हल्का बल प्रयोग किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी वहीं पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने विधायक अशोक चांदना, विधायक सीएल प्रेमी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अलग-अलग स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक अशोक चांदना बोले- लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता, भाजपा सत्ता के लिए ले रही राम का नाम

प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल रहा तैनात : कांग्रेस का किसानों के समर्थन में होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने प्रदर्शन को देखते 3 एडिशनल एसपी, 4 पुलिस उपाधीक्षक, 12 सीआई, 15 सब इंस्पेक्टर, दो आरएसी की कंपनियां, सहित 500 पुलिस और आरएसी के जवान तैनात किए थे. वहीं वाटर कैनन और वज्र वाहन का भी इंतजाम किया गया था.

100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि कानून के दायरे में रहकर सभी को प्रदर्शन करने का अधिकार है. हिंडोली विधायक व दो अन्य एमएलए के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से कंट्रोल किया गया है. इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही आई है. हमने अशोक चांदना सहित 100 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अन्य जगह पर छोड़ दिया है. गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा छोड़ने के बाद हिंडोली विधायक अशोक चांदना, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा और जिलाध्यक्ष सी एल प्रेमी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.