ETV Bharat / state

ओटीटी कंटेंट को लेकर अनुराग ठाकुर ने दी चेतावनी, बोले- स्वतंत्रता की आड़ में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 1:41 PM IST

anurag thakur about ott: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी पर चलाए जा रही नकारात्मक खबरों को लेकर सख्त हिदायत दी. साथ ही ऐसा करने पर कार्रवाई की भी बात कही.

ओटीटी प्लेटफार्म की आड़ में देश में नहीं चलेगा दुष्प्रचार-अनुराग ठाकुर
ओटीटी प्लेटफार्म की आड़ में देश में नहीं चलेगा दुष्प्रचार-अनुराग ठाकुर

ओटीटी प्लेटफार्म की आड़ में देश में नहीं चलेगा दुष्प्रचार-अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बनकर सामने आया है. पिछले तीन-चार सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी तेजी से बढ़ा है. इसके जरिए लोग घर बैठे बैठे नई फिल्में वेब सीरीज का आनंद उठाते हैं. लेकिन ओटीटी पर सेल्फ रेगुलेशन के नाम पर जो अश्लीलता परोसी जा रही है उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएग.

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हमारा लक्ष्य उद्योग को दबाना नहीं है, लेकिन ओटीटी के सेल्फ रेगुलेशन के नाम पर नग्नता अभद्रता गंदी भाषा अश्लीलता परोसेंगे तो हमने पहले भी कार्रवाई कि है और आगे भी कार्रवाई करने से हम लोग पीछे नहीं हटेंगे, स्वतंत्रता की आड़ में नग्नता और अश्लीलता बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि ओटीटी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से कई बार बहुत परेशानियां खड़ी होती है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म का सकारात्मक पक्ष है दुनिया में कहानी और भाषाओं को पहुंचाना, लेकिन अगर कोई ओटीटी और यूट्यूब के पीछे कोई दूसरा खेल खेल रहा है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देश की एकता अखंडता पर प्रहार किया जाएगा तो वहां पर हम लोग कार्रवाई करेंगे. पहले भी हम लोगों ने कार्रवाई की है ओटीटी को भी सत्य सूचना के तौर पर काम करना चाहिए.

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बनकर सामने आया है. इसके जरिए लोग घर बैठे बैठे नई फिल्में वेब सीरीज का आनंद उठाते हैं. इस किताब में करीब एक दशक से दिखाई जा रही डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के बारे में तमाम जानकारी है. मनोरंजन को किस तरीके से नेगेटिव पॉजिटिव बनाने का काम किया जा रहा है. ओटीटी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से कई बार बहुत परेशानियां खड़ी होती है इसलिए ओटीटी को भी सत्य सूचना के तौर पर काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्रियों के अयोध्या जाने का कोई प्रस्ताव नहीं : अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने 'हनुमान' फेम तेजा सज्जा को किया सम्मानित, एक्टर से मिले अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.