ETV Bharat / state

नालंदा में पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ फरार हुआ कैदी, इलाके में हड़कंप

Prisoner Escapes In Nalanda: नालंदा में पुलिस को चकमा देकर एक कैदी फरार हो गया. बीते 17 जनवरी को भी एक कैदी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था. लगातार ऐसी घटना होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में कैदी फरार
नालंदा में कैदी फरार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : January 21, 2024 at 5:33 PM IST

2 Min Read
Choose ETV Bharat

नालंदा: बिहार के नालंदा में इनदिनों कैदी के फरार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी बिहारशरीफ मंडलकारा से फरार हुए कैदी का मामला शांत हुआ भी नहीं कि रविवार को फिर दूसरा कैदी फरार हो गया. लगातार इस तरह की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना लाजमी है.

नालंदा में कैदी फरार: मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक का है. दरअसल सोहसराय थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में सुरेश राम के पुत्र कुणाल डोम को गिरफ्तार किया था. जिसे पुलिस गिरफ्तार करने के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मेडिकल कराकर उसे जेल पहुंचाने जा रही थी. जिसके बाद क़ैदी हथकड़ी का रस्सी खोलकर कर हथकड़ी सहित चलती ऑटो से कूदकर फ़रार हो गया.

घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप: घटना शनिवार शाम की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के साथ इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर फरार कैदी की तलाश में जुट गई है. कहा कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

"एक कैदी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. फरार कैदी की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- सुनील जायसवाल, थानाध्यक्ष

बिहारशरीफ जैल से भी कैदी फरारः बता दें कि बीते 17 जनवरी को हत्यारोपी रणविजय कुमार फरार हो गया था. उसपर रहुई थाना क्षेत्र में बीते साल 13 अक्टूबर को 19 वर्षीय यूट्यूब हराधन कुमार के घर में घुसकर हत्या करने का आरोप था. जिसके बाद सदर डीएसपी नुरूलहक ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए उसे गिरफ्तार किया था. जिसका अबतक सुराग भी नहीं मिला है.

पढ़ें: बिहारशरीफ जेल से कैदी फरार, यूट्यूबर की हत्या के आरोप में हुआ था अरेस्ट