ETV Bharat / state

मार्च में कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी भाकपा माले, पटना में बैठक के बाद होगा फैसला

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 10:53 PM IST

Press conference of Dipankar Bhattacharya in Ranchi. लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाकपा माले जुट गयी है. इसी कड़ी में रांची में भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने स्पष्ट किया कि मार्च में पटना में होने वाली बैठक के बाद कोडरमा सीट पर प्रत्याशी के नाम पर फैसला ले लिया जाएगा.

Press conference of CPI ML National General Secretary Dipankar Bhattacharya in Ranchi
रांची में भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की प्रेस वार्ता

रांची में भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता की

रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने अपने जनाधार को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर भाकपा माले ने भी तैयारी शुरू कर दी है. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि झारखंड में पिछले दो दिनों तक राज्य कमेटी की बैठक की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि रांची दौरे के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से भी उन्होंने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. आगामी चुनाव में गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री से हुए मुलाकात को लेकर राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चंपई सोरेन ने आश्वस्त किया है कि आने वाले दिनों में सीट शेयरिंग और अन्य सभी मुद्दों पर जल्द ही निर्णय ले लिए जाएंगे. मार्च में पटना में राजनीतिक बैठक होगी, उसमें लोकसभा चुनाव को लेकर कई निर्णय गठबंधन के नेता लेंगे.

रांची में प्रेस वार्ता के दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज किसान आंदोलन करने को विवश हैं, सड़क पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस गोली, आंसू गैस सहित कई बैरिकेडिंग लगाए जा रहे हैं, जो कहीं ना कहीं दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की एमएसपी वाली मांग को बीजेपी ने पिछले चुनाव में अपने घोषणा पत्र में डाला था, फिर किसानों की मांग को क्यों नहीं पूरी की जा रही है. वहीं उन्होंने उत्तराखंड टनल हादसा में फंसे मजदूरों की जान बचाने वाले रैट माइनर्स वकील हसन के घर तोड़े जाने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि हमारी पार्टी मजदूर और किसानों की हिमायती करने में जुटी है तो वहीं भाजपा उनके घरों को तोड़ने में लगी हुई है.

वहीं सीपीआईएम (एल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि 3 मार्च को पटना में महागठबंधन की होने वाली रैली में शामिल होंगे. बिहार की धरती से पूरे देश की जनता को यह संदेश देंगे कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से हारने का काम करें. कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर कहा कि आगामी 9 और 10 मार्च को पार्टी का राज्य स्तरीय बैठक पटना में आयोजित किया गया है. वहां पर सारी बातें तय होने के बाद बिहार और झारखंड के लोकसभा सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र और बिहार में जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को गिराया गया, ठीक उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश और झारखंड में भी कोशिश की जा रही है. लेकिन इस बार चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट के माध्यम से करारा जवाब देने का काम करेगी.

इसे भी पढे़ं- सीपीएम नेता वृंदा करात पहुंचीं रांची, कहा- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी न्यायोचित नहीं

इसे भी पढ़ें- झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर तैयारी में जुटी सीपीआई, इंडिया गठबंधन के नेताओं से हरी झंडी का इंतजार: भाल चंद्र कांगो

इसे भी पढ़ें- संथाल परगना में नहीं है बांग्लादेशी घुसपैठ, यह भाजपा की राजनीतिक बयानबाजीः वृंदा करात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.