ETV Bharat / state

सीपीएम नेता वृंदा करात पहुंचीं रांची, कहा- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी न्यायोचित नहीं

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 5:09 PM IST

CPM leader Vrinda Karat targeted central government. हेमंत सोरेन पर की गई कार्रवाई को सीपीएम नेता वृंदा करात ने गलत और अन्यायपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-February-2024/jh-ran-01-avb-vrinda-7203712_13022024151610_1302f_1707817570_364.jpg
Vrinda Karat Targeted BJP

रांची में प्रेस वार्ता के दौरान बयान देतीं सीपीएम नेता वृंदा करात.

रांची: सीपीएम की वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद वृंदा करात ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रांची स्थित सीपीएम के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान वृंदा करात ने कहा कि भाजपा और आरएसएस केंद्रीय एजेंसी को अपना हथियार बनाकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर अन्याय कर रही है.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा की

वृंदा करात ने कहा कि कि हेमंत सोरेन को जिस तरह से बिना किसी अपराध के जेल में बंद किया गया है, यह कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केरल में हुई सीपीएम केंद्रीय कमेटी की बैठक में हेमंत सोरेन पर हुई कार्रवाई की पार्टी ने घोर निंदा की है.

केंद्र सरकार को किसानों और मजदूरों की फिक्र नहींः वृंदा करात

वृंदा करात ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसान और मजदूर परेशान हैं, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार की नजर किसानों की समस्या पर नहीं जा रही है. मजदूर और कामगार हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने हक-अधिकार की मांग को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन केंद्र में बैठी अंधी-गूंगी सरकार मजदूरों के दर्द को नहीं बांट पा रही है. इसलिए आगामी 16 फरवरी को देश के किसान एक बार फिर आंदोलन के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन का वामदल और सीपीएम का पूर्ण समर्थन रहेगा.

आरएसएस और बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी के नेता देश को सांप्रदायिक आग में झोंक रहे हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से मथुरा और काशी को लेकर बयान दिया है वह यह बतलाता है कि भाजपा सिर्फ एक एजेंडे पर चल रही है.

झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी

वहीं प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद पूर्व सांसद वृंदा करात ने कहा कि झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय कमेटी की बैठक में यह तय किया गया था कि राज्य में जो भी बड़ी पार्टी है उसी के नेतृत्व में सीपीएम चुनाव लड़ेगी. हालांकि सीपीएम के नेताओं ने राजमहल से चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का कर रही दुरुपयोगः वृंदा करात

वहीं ईडी की हो रही लगातार कार्रवाई को लेकर वृंदा करात ने कहा कि यदि वास्तव में भ्रष्टाचार हो रहा है तो वहां पर कार्रवाई जायज है, लेकिन जिस तरह से हेमंत सोरेन के साथ केंद्र की सरकार ने अपने एजेंसियों के माध्यम से कार्रवाई की है वह कहीं से भी जायज नहीं है.

रांची में दो दिनों तक रहेंगी वृंदा करात

बता दें कि सीपीएम की वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद वृंदा करात अगले दो दिनों तक रांची में रहेंगी और लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी.

ये भी पढ़ें-

सीपीआईएम नेता वृंदा करात का बयान, उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करना गलत, कहा- वामपंथ का नहीं है यह कल्चर

राजमहल लोकसभा सीट पर सीपीएम की नजर, जनाधार मजबूत करने के लिए जनसभा का आयोजन, बोलीं वृंदा करात- बनेंगे जनता की आवाज

आदिवासी अधिकार मंच के चौथे राज्य सम्मेलन में शामिल हुईं वृंदा करात, कहा- आदिवासियों को बांटना चाहती है बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.