ETV Bharat / state

अगले हफ्ते तय होगी IFS अफसरों की नई जिम्मेदारी! सूची पर अंतिम मुहर लगना बाकी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 10:48 PM IST

FILE PHOTO
फाइल फोटो

Preparation for Transfer of IFS Officers उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अफसरों के तबादलों की तैयारी शुरू हो गई है. अफसरों के तबादले के लिए 7 मार्च को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक होनी है.

देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर कसरत शुरू हो गई है. खबर है कि मार्च महीने में आचार संहिता लगने से पहले स्थानांतरण प्रक्रिया को पूरा करते हुए अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दे दी जाएगी. फिलहाल आईएफएस अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक मार्च महीने में होनी है और जानकारी के अनुसार 7 मार्च की तारीख इसके लिए तय कर दी गई है.

उत्तराखंड में कई आईएफएस अधिकारियों को लोकसभा चुनाव से पहले नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है. खबर के अनुसार आईएफएस अधिकारियों के तबादले को लेकर 7 मार्च को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक होने जा रही है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अधिकारियों के स्थानांतरण पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. हालांकि, बताया जा रहा है कि स्थानांतरण के लिए अधिकारियों की सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है और इसमें अंतिम निर्णय सीएसबी की बैठक में होना है.

CF और PCCF स्तर के अफसरों को है सूची का इंतजार: उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों को भी तबादला सूची का इंतजार है. खासतौर पर हाल ही में डीएफओ से कंजरवेटर फॉरेस्ट पद पर प्रमोशन पाने वाले और असिस्टेंट प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट (एपीसीसीएफ) से प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट (पीसीसीएफ) बनने वाले अधिकारियों को नई सूची का इंतजार है और इस सूची में इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी जानी है.

इसके अलावा राज्य में कुछ डीएफओ की जिम्मेदारी में भी बदलाव हो सकता है. साथ ही वन मुख्यालय में विभिन्न जिम्मेदारियां भी बदली जा सकती है. इसके लिए 7 मार्च को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक होगी. इस दौरान तैयार सूची पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: शासन से 10 IFS अफसरों के प्रमोशन के आदेश जारी, महकमे में अब तबादलों की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.