ETV Bharat / state

JDU के 16 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए, पुराने OUT तो नये को मिलेगा मौका - JDU Candidate List

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 4:08 PM IST

JDU Candidate List : जेडीयू अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द करने वाली है. सूत्रो की माने तो सभी नाम फाइनल हो गए हैं. एनडीए में जेडीयू को 16 सीटें मिलीं हैं, जिनमें जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, गोपालगंज, झंझारपुर, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, वाल्मीकिनगर, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान और किशनगंज की सीटें जेडीयू खेमे को मिली है. कुछ सीटों पर जेडीयू नए चेहरे पर दांव लगाएगी.

जदयू ने उम्मीदवारों के संभावित उम्मीदवारों की देखें लिस्ट
जदयू ने उम्मीदवारों के संभावित उम्मीदवारों की देखें लिस्ट

पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बना ली है और तमाम दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो चुका है. अब बारी उम्मीदवारों के ऐलान की है. जदयू ने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. आने वाले कुछ घंटे में सूची को जारी भी कर दिया जाएगा.

जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट : देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का नामांकन शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों ने आपस में सीटों का बंटवारा कर लिया है. अब राजनीतिक दल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जदयू की ओर से पिछले लोकसभा चुनाव में 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे. इस बार जेडीयू एक सीट कम पर लड़ रही है. पार्टी के खाते में 16 लोकसभा सीटे गई हैं.

जदयू ने प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. जल्द ही 16 सीटों पर प्रत्याशियों का ऑफिशयल ऐलान होने वाला है. जिनमें-
1. झंझारपुर से रामप्रीत मंडल
2. शिवहर से लवली आनंद
3. सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर
4. वाल्मीकिनगर से सुनील महतो
5. सुपौल से दिलेश्वर कामत
6. मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव
7. जहानाबाद -चंदेश्वर चंद्रवंशी
8. सिवान से रमेश कुशवाहा या विजयलक्ष्मी
9. गोपालगंज से आलोक सुमन
10. पूर्णिया से संतोष कुशवाहा
11. किशनगंज से मास्टर मुजाहिद आलम
12. कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी
13. मुंगेर से ललन सिंह
14. बांका से गिरधारी यादव
15. भागलपुर से अजय मंडल
16. नालंदा से कौशलेंद्र कुमार

नए चेहरों पर दांव : उपर्युक्त नाम संभावितों की लिस्ट में है. किशनगंज सीट से जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को चुनाव लड़ाया जाने वाला है. पिछली बार के लोकसभा इलेक्शन में किशनगंज सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी. मुजाहिद आलम किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. उपचुनाव से उन्होंने इंट्री मारी थी साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM के अख्तरुल इमान से चुनाव हार गए थे. इस बार मुजाहिद आलम पर जेडीयू ने किशनगंज सीट जीतने का दांव खेला है.

देवेश चंद्र ठाकुर को मौका : नए चेहरे में सुनील कुमार पिंटू की जगह सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया जा रहा है. नाम फाइनल किया जा चुका है. बस ऐलान होना बाकी है. सुनील कुमार पिंटू जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़े थे लेकिन वह खुद को भाजपा से जुड़ा कार्यकर्ता बताते रहे हैं. देवेश चंद्र ठाकुर विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं. वर्तमान में ये तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 23, 2024, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.