ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में जनसंपर्क के तहत गांवों का दौरा किए देवेश चंद्र ठाकुर, बोले- 'मैंने 22 साल से लोगों की सेवा की है'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 6:10 PM IST

सीतामढ़ी में जनसंपर्क में पहुंचे सभापति देवेश चंद्र ठाकुर
सीतामढ़ी में जनसंपर्क में पहुंचे सभापति देवेश चंद्र ठाकुर

Devesh Chandra Thakur Jansampark: बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी में जनसंपर्क किया. इस दौरान कई गांवों का दौरा कर जन समर्थन की अपील की. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में जनसंपर्क में पहुंचे सभापति देवेश चंद्र ठाकुर

लोकसभा: बिहार के सीतामढ़ी में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने जनसंपर्क किया. इस दौरान चुनाव में समर्थन की अपील की. बता दें कि देवेश चंद्र ठाकुर जदयू के नेता भी हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने सीतामढ़ी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी. हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है.

कई गावों का किया दौराः इसको लेकर लगातार देवेश चंद्र ठाकुर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और लोगों से समथर्न की अपील कर रहे हैं. बाजपट्टी प्रखंड के हरपुरवा गोट, भगवानपुर हरपुरवा पंचायत के मुखिया रिंकू कुमारी, मुखिया पति सुशील कुमार के साथ लोगों से मिले. इस दौरान बेलहिया चौक बनगांव, बबूरबन, मदारीपुर, बैठका, हुमायूंपुर, रुदौली मंदिर, माधोवपुर, रतबारा, बोहापटी, भाशेपुर, रघुनाथपुर, बरहरवा, पहाड़पुर सहित दर्जनों गांव का दौरा किया.

लोगों से समर्थन की अपीलः सोमवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान सभापति ने कहा कि "हमने 22 साल से लोगों की सेवा कर रहे हैं. हमने अपने निजी कोष से भी सौकड़ों लोगों को मदद की और आगे भी करते रहेंगे." मौके पर लोगों से अपील करते हुए जदयू राज्य परिषद के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता विमल शुक्ला ने कहा कि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क के दौरान अपार समर्थन मिल रहा है.

स्थानी जनप्रनिधि का साथः भाजपा नेता देवेंद्र शाह ने कहा कि इस बार भी जनता एनडीए को वोट करने का मन बना लिया है. मुखिया पति शुशील कुमार यादव ने कहा कि इस बार सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र की जनता किसी झांसे में आने वाली नहीं है. एनडीए ने स्वच्छ और ईमानदार छवि वाले प्रत्याशी देवेश बाबू को अपना प्रत्याशी बनाया है. हमारे प्रत्याशी पूरे देश में सबसे अधिक मत जीतने वाले प्रत्याशी होंगे.

महागठबंधन पर निशानाः मौके पर मोहम्मद नौशाद अली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एमवाई समीकरण के नाम पर महागठबंधन के नेताओं ने मुस्लिम, पिछड़ा, अति पिछड़ा को ठगने का काम किया है. इसलिए अब आप महागठबंधन के नेताओं के बहकावे में ना आएं. तीर छाप पर बटन दबाकर देवेश बाबू को रिकॉर्ड मतों से जीत कर लोकसभा भेजें.

'तीन दशक से सेवा कर रहे देवेश चंद्र': मोहम्मद फहीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की मदद लगातार तीन दशक से देवेश बाबू ने की है. अब उनका कर्ज उतारने का समय है. अल्पसंख्यक समाज एक होकर अपना कीमती मत और समर्थन उन्हें दें. मुखिया विजेंद्र गुप्ता ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि देवेश बाबू को अधिक मतों से जीता कर लोकसभा भेजें.

'पुनौरा धाम का विकास होगा': मतदाताओं से अपील करते हुए अरुण कुमार झा ने कहा कि देवेश बाबू के जीतने के बाद सीतामढ़ी में जहां पुनौरा धाम का विकास होगा. वहीं लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. मौके पर मनोज झा, मोहन शाह, रविंद्र कुमार, पूर्व मुखिया चांद खां, मोहम्मद हसनैन, चंद्र प्रकाश, संतोष कुमार, लक्ष्मी कुमार, विजय शाह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः

'मेरी इच्छा है कि मैं दिल्ली जाऊं, सीतामढ़ी में मां सीता का उचित स्थान दिलाऊं', देखें देवेश चंद्र से खास बातचीत

देवेश चंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर सीतामढ़ी में की पदयात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

'22 साल के कार्यकाल के दौरान मैंने अपना वेतन नहीं लिया, बिना जात पूछे काम किया', बोले देवेश चंद्र ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.