ETV Bharat / state

कांग्रेस पर इनकम टैक्स की कार्रवाई पर गरमाई सियासत, बीजेपी नेता बोले-कानून के तहत हुई करवाई

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 6:37 PM IST

भाजपा नेताओं का पलटवार,  BJP leaders counterattack
कांग्रेस पर इनकम टैक्स की कार्रवाई पर गरमाई सियासत.

देश में कांग्रेस के खातों में हो रही इनकम टैक्स की कार्रवाई पर सियासत गर्म है. कांग्रेस ने जहां इस कार्रवाई पर सवाल उठाया तो बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया.

कांग्रेस पर इनकम टैक्स की कार्रवाई पर गरमाई सियासत.

जयपुर. देश में कांग्रेस के बैंक खातों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले हो रही इस जांच एजेंसी की कार्रवाई पर कांग्रेस आरोप लगा रही. कांग्रेस के आरोपों पर अब भाजपा नेताओं ने तीखे अंदाज में पलटवार किया. बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जब जांच एजेंसी लंबी आंतरिक जांच के बाद कानून के तहत कार्रवाई कर रही है तो उनके पेट मे मरोड़े क्यों चल रहे हैं ?. जब कुछ गलत नहीं है तो जांच एजेंसियों को उनका काम करने देना चाहिए.

कानून से ऊपर नहीं है : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि "संविधान प्रदत्त संस्था संसद के बने कानून के तहत अगर, कोई भी व्यक्ति, संस्था अगर कानून का उल्लंघन करता है, तो मात्र इसलिए कि वह राजनीतिक दल है. उस पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए ?. यह प्रश्न मैं भी हर किसी से करना चाहता हूं कि क्या किसी भी राजनीतिक दल को इस बात के लिए राहत मिले कि वह राजनीतिक दल है और वह कानून से ऊपर उठकर बात करें." इसके साथ ही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि भाजपा में क्या चल रहा है, बल्कि खुद की पार्टी के संबंध में सोचना चाहिए. शेखावत ने कहा कि जिस तरह दूसरी पार्टियों के नेताओं की भाजपा में आने की भगदड़ मची हुई है. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा किस तरफ जा रही है, लेकिन कांग्रेस जिस तरह शून्य की तरफ जा रही है. इस संबंध में कांग्रेस नेताओं को सोचना चाहिए , राहुल गांधी के धौलपुर आने के संबंध में पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि पहले आए थे क्या हुआ ?.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक खत्म, मिशन 25 की रणनीति पर हुआ मंथन

पेट में मरोड़े क्यों ? : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जांच एजेंसी जब भी कार्रवाई करती है तो कांग्रेस को राजनितिक द्वेष लगता है, जबकि एजेंसी हमेसा आंतरिक जांच करने और ठोस सबूत होने पर एक्शन करती है. लंबी चौड़ी जांच के आधार पर अगर इनकम टैक्स विभाग कोई जांच करता है, तो उनके पेट में मरोड़े चलते हैं. राठौड़ ने कहा कि एजेंसी सबके लिए समान रूप से काम करती है. संविधान प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करके कोई एजेंसी काम करती है तो यह कोई गलत बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.