ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के 'गालीबाज' पर कसा शिकंजा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, इनाम भी किया घोषित - Remarks on Agitating women

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 10:45 PM IST

Dehradun SSP Ajay Singh
देहरादून एसएसपी अजय सिंह

Remarks on Agitating women of Uttarakhand उत्तराखंड की राज्य आंदोलनकारी महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा है. पूरे मामले का संज्ञान पुलिस ने खुद ही लिया है.

अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलन से जुड़े रामपुर तिराहा कांड मामले में सोशल मीडिया पर आंदोलनकारी महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले को एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले का देहरादून पुलिस ने खुद संज्ञान लिया है. साथ ही युवक की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी देहरादून के राजपुर, बसंत और हरिद्वार के रानीपुर थाने में हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं.

जानकारी के अनुसार, आरोपी जतिन उर्फ खाटू निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी, हरिद्वार ने हाल में सोशल मीडिया पर आंदोलनकारी महिलाओं और पहाड़ी समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसे साइबर सेल की सोशल मीडिया टीम टीम ने देख लिया. इसके बाद महिला दारोगा निर्मल भट्ट की ओर से आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में हेट स्पीच को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस ने आरोपी पर रखा 25 हजार रुपए का इनाम: वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश की उसके ठिकानों में दबिश दी, लेकिन वो नहीं मिली. ऐसे में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. पहले भी सोशल मीडिया पर आरोपी की पिस्टल लहराने का वीडियो भी वायरल हुआ था.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत किसी भी तरह की सांप्रदायिक पोस्ट या हेट स्पीच जैसे विषयों पर पुलिस खुद संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और हेट स्पीच करने वाले हरिद्वार के लक्सर निवासी जतिन चौधरी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है.

सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अराजक गतिविधियों से लेकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने जैसे मामलों पर देहरादून साइबर पुलिस लगातार निगरानी कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत देहरादून साइबर क्राइम पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई है.

जिसके तहत साइबर सेल की टीम ने सोशल मीडिया पर इस तरह की हेट स्पीच करने वाले जतिन चौधरी को ट्रैक किया और फिर उस प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी पर पहले भी धारा 307 जानलेवा हमले जैसे कई अपराधिक मामलों में वांटेड चल रहा है. ऐसे में अब इस मामले के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 12, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.